आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर ग़ाज़िआबाद : " रेजिलिएंस एंड रीइन्वेंशन ऑफ़ बिज़नेस इन द जी आई जी इकॉनमी" विषय पर वर्चुअल बिज़नेस सम्मिट का आयोजन किया जायेगा । वर्चुअल समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मि वेंकटेश महादेवन, चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर, दुबई इन्वेस्टमेंट्स , पी जे एस सी, दुबई, यु. ए. ई , गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि नरेश प्रियदर्शी, सी ई ओ , आई आई आई टी डी , इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर, आई आई टी देलही, की नोट स्पीकर मि अमित कुमार, सी ई ओ , ओ एल एक्स ऑटो, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढ़ा एवं सम्मिट कनवेनर डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा विधिवत सम्पन्न किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रथम पैनल डिस्कशन सत्र में " इनोवेट , इंटेग्रेटे एंड मोटिवेट फॉर सस्टेनेबल ऑर्गनाइजेशन" विषय पर चर्चा की जाएगी जिसमे मिस रश्मि मैंशरमाणी, सी एच आर ओ , वेव ग्रुप , मि. विज्ञान मिश्रा , अकाउंट डायरेक्टर, नेट ऍप इंडिया लिमिटेड , मुंबई , मि गुरशरण रॉय बंसल , सी जी एम एंड चीफ सेल्स मार्केटिंग ऑफिसर , इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं मि नितिन शर्मा, रीजनल सोल्यूशन्स सेल्स डायरेक्टर, साउथ एशिया, डोरमाकाबा भाग लेँगे।
द्वितीय पैनल डिस्कशन सत्र " एंट्रेप्रेन्यूरिज्म एंड बिज़नेस ग्रोथ - थ्राइविंग इन टर्बोलेंट टाइम्स" विषय पर आयोजित किया जायेगा जिसमे मि अनुपम सरोंवाला , एडवाइजर मेंटर , एंजेल इन्वेस्टर, फॉर्मर कंट्री लीडर, आई बी एम रिसर्च , मिस दीपा सयाल , फाउंडर एंड सी ई ओ , आई डब्लू आई एल इंडिया एंड ए डी ज़ी ऑनलाइन, मि प्रशांत पाल, सी ई ओ एंड फाउंडर , प्योर इंडिया ट्रस्ट , जयपुर , मि कौशल महतानी , सीनियर प्रिंसिपल, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी , मिस लक्षिका जोशी , ग्लोबल लीड आई पी काउंसल एंड ए वी पी लीगल, कपजेमिनी इंजीनियरिंग एवं मि अमित कटारिया, ग्लोबल सी एच आर ओ , हनु सॉफ्टवेयर परिचर्चा में भाग लेंगे । इस एक दिवसीय सम्मिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी ऑनलाइन शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ