ग़ाज़ियाबाद विधानसभा - 56 से सपा+आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव ने काशीराम आवासीय योजना कॉलोनी प्रताप विहार में घर घर जा कर जनसम्पर्क किया और जनता से आगामी 10 फ़रवरी को समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साईकिल को वोट करने की अपील की साथ ही जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की
प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव को वहाँ की जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ जन सम्पर्क के दौरान बीर सिंह जाटव, गुल्ला भाई, राशन डीलर पूनम जी, पन्नालाल जी , मास्टर जी, राहुल गौतम, नीरज, मयंक, अरविंद जी डालचंद, देवेंद्र जी आदि लोग मौजूद रहे ..
0 टिप्पणियाँ