Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा से बागी नेत्री निर्दलीय प्रत्याशी लोनी चेयरमैन रंजीता धामा को चुनाव में जाटों का वोट नहीं मिल पाएगा..?

 लोनी विधानसभा चुनाव दिलचस्पी की ओर जानरो के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर चुनाव मैदान में प्रचार प्रसार जोरों से प्रचार रहे हैं वही दोबारा सरकार के काम विकास के नाम पर दोबारा विधायक बनने का दावा पेश कर रहे हैं दूसरी ओर सपा आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया का चुनाव भी तेजी की ओर बढ़ रहा है उनके समीकरण बताते हैं 


आरएलडी संयुक्त गठबंधन वह अपने आप को जीत की ओर अग्रसर कर रहे हैं वही बसपा प्रत्याशी हाजी अकील नई जीत के समीकरण बताते हैं डेढ़ लाख मुस्लिम मतदाता 70 हजार दलित मतदाता इस सीट पर मौजूद है इसलिए उनका दावा भी अपने को जीत की ओर इशारा करा रहा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यासीन मलिक वह डेढ़ लाख मुस्लिम मतदाता प्रियंका गांधी की मुहिम लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं को लेकर तथा और जातियों को रिझाने में लगे हुए हैं वहीं चर्चा में भाजपा बागी नेत्री निर्दलीय प्रत्याशी लोनी चेयरमैन रंजीता धामा वह चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े दावे पेश कर रही हैं जानकारों का मानना है वह जाट बिरादरी से आती है और वह जाटों को रिझाने में कामयाब नहीं हो पा रही है क्योंकि किसान आंदोलन कृषि 3 कानूनों को लेकर किसानों ने 13 महीने का लंबा आंदोलन चलाने के दौरान रंजीता धामा का सहयोग किसान नेताओं को नहीं मिल पाया क्योंकि वह उस समय भाजपा में सक्रिय नेत्री के रूप में काम कर रही थी लेकिन इस आंदोलन के दौरान 750 किसानों की अपनी जान की आहुति देनी पड़ी उसके बाद भारत सरकार ने कानून वापस लिए लेकिन किसानों के ऊपर लगे मुकदमों को अभी तक वापस नहीं लिया गया जिसके लिए किसान आज भी आंदोलित है वही पालिका चेयरमैन रंजीता धामा को जाटों का वोट भी नहीं मिल पाएगा क्योंकि इस आंदोलन के चलते जाट नेता आरएलडी को कहीं ना कहीं सपोर्ट कर रहे हैं जिसके कारण किसानों का झुकाव आरएलडी सपा गठबंधन प्रत्याशी की ओर रहेगा जिस कारण से रंजीता की झोली में जाटों का भी वोट नहीं मिल पाएगा वही चेयरमैन रंजीता धामा के पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा किसी जन आंदोलन के लिए जेल में बंद नहीं है उन पर एक महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप है जिस कारण अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आज तक उनको जमानत नहीं दी है क्योकि लोनी की जनता ऐसी महिला को वोट करेगी जिसके पति पर महिला ने गैंगरेप के आरोप में उसको सलाखों के पीछे काफी मशक्कत करने के बाद लोनी पुलिस ने जेल में भेजा है लोनी विधना सभा के वोटरों ने इस और भी गौर करके अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ