गाजियाबाद मोदीनगर विधानसभा में 331211, मतदाता इस विधानसभा में निवास करते हैं 2017 में भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच ने जीत दर्ज कराई थी वही 2022 विधानसभा चुनाव में आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी सुरेश शर्मा इस सीट पर वर्तमान विधायक मंजू शिवाच को सीधी टक्कर दे रहे हैं यहां की जनता भाजपा कार्यकाल पर काफी दुखी रही है
यहां पर सबसे ज्यादा किसान परिवार के लोग निवास करते हैं जिससे किसान आंदोलन का सीधे-सीधे इस सीट पर असर दिखाई देता है यहां पर ओबीसी समुदाय के 125000 मतदाता निवास करते हैं जाट समुदाय के 48000 मुस्लिम समुदाय के 48000 दलित समुदाय के 30000 में 25000 दामन समाज के बच्चे हजार निवास करते हैं इस सीट पर किसान आंदोलन का भी असर देखा जा रहा है इसका सीधे-सीधे पाएगा सुदेश शर्मा को मिल रहा है यदि जनता का आशीर्वाद बना रहा तो इस बार सुदेश शर्मा मोदीनगर सीट पर अपना मजबूत दावा पेश कर रहे हैं
जबकि बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और जनता को जीतने के लिए अपील की वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति एक ही जोर शोर से प्रचार प्रसार किया लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में समीकरण कुछ और ही कहते हैं यहां पर आरएलडी सपा गठबंधन भाजपा प्रत्याशी मंजू कड़ी चुनौती दे रहे हैं
0 टिप्पणियाँ