Ghaziabad : सपा सुप्रीमो मायावती ने कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों की भीड़ देख मायावती गदगद हुई। करीब 49 मिनट तक मायावती ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं।मायावती ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा जिला हमारी सरकार में बना और एयरपोर्ट आदि के लिए भी हमारी पूरी तैयारी थी।लेकिन विपक्ष ने नहीं करने दी।हर बड़े विकास कार्य में विपक्ष आड़े आया ।उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिला। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनने जा रही है। मायावती ने मेरठ मंडल के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत हासिल कराए जाने की अपील की।
UP के गाजियाबाद में आगामी 10 फरवरी को विधानसभा के लिए पहले चरण में मतदान होना है जिसके तहत जहां एक तरफ प्रशासन ने भी चुनाव प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली है वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगाई हुई है हर एक प्रत्याशी डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी मायावती भी आज गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान पहुंची जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।मेरठ मंडल के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की इस दौरान अपनी प्रिय नेता को सुनने के लिए मेरठ मंडल से हजारों की संख्या में भीड़ जनसभा में पहुंची। इस दौरान मायावती ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि विकास कार्य की बात की जाए तो बसपा के कार्यकाल में तमाम विकास कार्य किए गए 8 लाइन का गंगा एक्सप्रेस वे बसपा की देन है। इसके अलावा जेवर airport और वलयेशन हब की भी हमारी पूरी तैयारी थी। विपक्ष ने काम नही होने दिया। मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जगह-जगह शिलान्यास कर वह अपने नए हथकंडे अपना रही है। यदि भाजपा की नियत साफ होगी तो इन 5 वर्षों में ना जाने कितना काम करती।
मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के सरकारी ठेकेदारो ने आरक्षण खत्म करने का काम किया और जब बसपा सरकार सत्ता में आई तब आरक्षण को लागू कर दिया गया। मायावती ने sc-st के लोगो के लिए बसपा सरकार में कराए गए कार्यो को का भी बखान किया।
मायावती ने कहा कि इस बार यूपी में बीएसपी की सरकार बनेगी और हमारी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटो का भी ख्याल रखा गया था। सरकार में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर जाटो की भर्ती भी कराई गई थी।वही किसानो का भी ख्याल रखा जायगा। गनने का सही मूल्य और समय पर भुगतान कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ