गाजियाबाद साहिबाबाद स्थित पसोंडा गांव में चौधरी फिरोज प्रधान के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सपा उत्तर प्रदेश के शकील नकवी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है आने वाली 10 फरवरी को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर पंडित अमरपाल शर्मा को भारी मतों से विजय बनाएं
वही अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हाजी मुबारक अली ने भी क्षेत्र के मौजूद लोगों से अपील करते हुए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की मांग की वही अल्पसंख्यक सभा के चौधरी फिरोज प्रधान ने क्षेत्र में भ्रमण कराकर डोर टू डोर पंडित अमरपाल शर्मा के पक्ष में वोट मांगे
वही अल्पसंख्यक सभा के सचिव अलाउद्दीन अब्बासी गुल मोहम्मद मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य महानगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी कपिल कुरेशी जिला उपाध्यक्ष अब्दुल चमन जिला सचिव मोहम्मद अली शेर, शहजाद चौधरी, चौधरी रूक्कन, मोहम्मदअली शेख, अब्बास राणा, मंजूरमीर साहब, चौधरी सादाब, चौधरी नवाब इस्लामुद्दीन, हाजी रोजूउद्दीन, हाजी चंपत, फैयाज दिलशाद, शाहिद, नसीम, सोनू आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ