Ghaziabad : मुरादनगर सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में ग्राम बड़का आसपुर के पंचायत घर में दानिश अंसारी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान लोगो ने पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया गांव के लोगो आस्वासन दिया 10 फरवरी को दबाएंगे नल का बटन इस दौरान अमरजीत बिड्डी परवेज चौधरी दीपक बीडीसी अकबर प्रधान एजाजुद्दीन अनीश खान शहजाद अली गणेश जी चरण सिंह सुरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार प्रजापति शरीफ भाई मेहताब अली नूरपुर मुखिया अबरार खान जावेद खान अब्बास अली आशू अल्वी आस मोहम्मद शाहिद खान हबीबुर्रहमान मौलवी जब्बार खान मुख्तार खान हामिद खान इत्यादि लोगों इत्यादि लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई
जीतपुर में सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मिला जोरदार समर्थन
सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी को जिताने के लिए जीतपुर मुरादनगर क्षेत्र में आकाश शर्मा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जीतपुर गांव के लोगो ने कहा हर समाज है आपके साथ जिताकर भेजेंगे विधानसभा पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने किया जनता का धन्यवाद कहा आप होंगे विधायक 10 फरवरी को नल का बटन दबाए छेत्र में खुशहाली और विकास लाना होगा मेरी जिम्मेदारी इस दौरान अमरजीत सिंह बिड्डी आदेश शर्मा ललित यादव अभिषेक शर्मा प्रवेश कौशिक पंडित सुभाष चंद्र शर्मा दिनेश शर्मा महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह जी पटेल निजाम इलियास शकील निजाम इत्यादि लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई
0 टिप्पणियाँ