ग़ाज़ियाबाद विधानसभा - 56 से सपा+आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव ने डूडाहेड़ा में बैठक की उसके बाद जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क से पूर्व बैठक में विशाल वर्मा का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया जिसके बाद विशाल वर्मा डूडाहेड़ा में घर घर जा कर जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क लोगों से वोट मांगे एडवोकेट विशाल वर्मा जाटव को उम्मीद अखिलेश आरएलडी गठबंधन पार्टी है क्योंकि उनका कोई राजनीतिक तजुर्बा नहीं है
जानकारी के अनुसार उनके पिता पुलिस में बड़े ओहदे पर रहे हैं और परिवार वकालत के पेशे से जुड़ा हैउनका कोई राजनीतिक अनुभव अभी तक नहीं है और राजनीति के ज्ञान से अनभिज्ञ हैं वही उन्हें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आशीर्वाद के रूप में टिकट तो मिल गया है लेकिन अखिलेश यादव के द्वारा जनता के दिलों को जीतने हुनर उनके पास नहीं हैउन्हें यह
प्रतीत होता हैराजनीति करना बहुत आसान हैजनता के दिलों को जीतना इतना आसान काम नहीं है जितना वकील साहब ने सोचा था वह उस कार्य को करने में असमर्थ नजर आते हैं और जनता पहली ही मुलाकात में उनसे दूर चली जाती है लेकिन शहर सीट पर अखिलेश का जादू कितना चलता है यह तो आने वाली 10 फरवरी को ही मतदाताओं से मतदान के दौरान भी जानकारी प्राप्त हो सकती हैमजे की बात यह है कि समाजवादी पार्टी का संगठन भी उनकी कोई मदद नहीं कर पा रहा है क्योंकि सूत्र बताते हैं संगठन के अंदर आज तक सभी वार्ड अध्यक्ष के पद लगभग खाली पड़े हैं इस कमजोर संगठन से चुनाव मैदान में उत्तरा तो जा सकता है लेकिन चुनाव जीत की ओरलाना मुश्किल काम है अब प्रत्याशी एडवोकेट विशाल वर्मा जाटव चमत्कार की आस में चुनाव लड़ रहे हैं
इस दौरान दीपक शर्मा विधानसभा अध्यक्ष सपा, मनोज, अमित, दिवाकर, जयशंकर, महेश, रोहित, संजय, मयंक आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ