Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधानसभा चुनाव में जनता के लिए बेहतर विकल्प के रूप में खड़ी आम आदमी पार्टी : सजंय सिंह

 आप प्रत्याशी निमित यादव के समर्थन में राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने प्रेस वार्ता कर की जिताने की अपील






गाज़ियाबाद : शहर  विधानसभा से प्रत्याशी निमित यादव के लिये यू पी प्रभारी  राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई मोहल्लों का तूफानी दौरा किया ।

ग़ाज़ियाबाद  पहुँचने पर स्थानीय नागरिकों ने जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में माला पहनाकर सांसद सजंय सिंह  का स्वागत किया। स्थानीय लोगो ने भी सांसद सजंय सिंह को आप प्रत्याशी के लिए हरसम्भव समर्थन का भरोसा दिया। नेहरू नगर राकेश मार्ग  पहुँच कर जनता से वोट की अपील करते हुए एक प्रेस वार्ता भी कीआप सांसद सजंय सिंह ने जनता से वादा किया कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगो ने आप के प्रत्याशियों को जिताकर भेजा तो विधायक निधि   का पूरा पैसा ईमानदारी से लगेगा तथा दिल्ली की तर्ज पर स्कूलो का निर्माण व सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा ताकि सभी को मुफ्त चिकित्सा व मुफ्त शिक्षा मिले। किसानो के सारे कर्जे माफ किये जायेंगे। 

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, जिला प्रभारी विवेक सिंह गुर्जर ,जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी,जिला महासचिव सुजाता शर्मा,पश्चिमी चुनांव प्रभारी सोमेंद्र ढाका,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय, पंकज झा,शैलेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता इरफान चौधरी,प्रियंका गगन, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव,रजनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट, शिवबाबू पाठक,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ