Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार जरूरी: पंजिका त्यागी

 पिछले 5 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ऐतिहासिक कार्य हुए- अजीत पाल त्यागी





मुरादनगर। मुरादनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही शहरी इलाके में भी भाजपा उम्मीदवार अजीत पाल त्यागी का डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहा। उधर शहरी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उनकी पत्नी पथिका त्यागी ने भी महिला टीम के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।




मुरादनगर विधानसभा के गांव असालत नगर, शोभापुर, बसंतपुर सैंतली, मिलक चाकरपुर, सुल्तानपुर, ढिंढ़ार, रावली कलां, खैराजपुर व नेकपुर आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। इसके अलावा गोविंदपुरम में रमेश चौधरी एवं पवन गोयल की मौजूदगी में अजीत पाल त्यागी ने जनसंपर्क किया अशोकनगर में भी अजीत पाल त्यागी ने करण शर्मा व अन्नू कर्णवाल के नेतृत्व में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। गाजियाबाद में इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज गति से कार्य हुआ है। चाहे वह रैपिड रेल की बात हो या फिर एक्सप्रेसवे का मामला। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में आशीर्वाद के अंदर जितना कार्य हुआ है, उतना काम पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के आम जनता को हुआ है। उज्जला योजना के तहत गरीब परिवारों में गैस सिलेंडर पहुंचा दिए गए हैं जिससे अब महिलाओं को अंगूठी और चूल्ह फूकने की जरूरत नहीं है।



इसके अलावा मुरादनगर के भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी की पत्नी पथिका त्यागी ने मालीवाड़ा, प्राणगढ़ी और कुरैशी मार्केट में जाकर डोर टू डोर संपर्क किया और महिला सुरक्षा के लिए एक बार फिर फूल पर वोट करने की मांग की। जनसंपर्क में उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित है और अब सड़क पर किसी मनचले की महिलाओं को छेड़ने की हिम्मत नहीं है। महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ भी योगी सरकार में बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आधी आबादी सुरक्षित है तो योगी सरकार का दोबारा आना जरूरी है। जनसंपर्क अभियान में शीतल चौधरी, सविता त्यागी, अर्चना त्यागी, मनीष त्यागी, लोकेश शर्मा, रीना शर्मा, गौरी, पुष्पा पांडे, पुष्पा त्यागी, सरिता चौधरी, किरण सिंह, बिंदल त्यागी आदि महिलाएं शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ