Ghaziabad : कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल का धुआंधार जनसंपर्क शहर विधानसभा सीट पर लगातार जारी है कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक पहुंचे वहां के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया कांग्रेस प्रत्याशी ने भी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उनसे 10 फरवरी को हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि शहर में सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि रहे हैं
इसके बावजूद भी शहर का समुचित विकास नहीं हो पाया है शहर के विकास के मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं और वायदा कर रहे हैं कि शहर का विकास और जन सेवा ही उनका धर्म है सुशांत गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जो सर्व धर्म और सर्व समाज के विकास में विश्वास रखती है जबकि दूसरी राजनीतिक दल लोगों को आपस में उलझा कर उनकी वोट तो लेते हैं लेकिन विकास के नाम पर जनता को ठेंगा दिखाते हैं कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ सेवा का मुद्दा लेकर राजनीति में आए हैं और इस मुद्दे से कभी नहीं भटकेंगे इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए भारी वोटों से जिताने का आश्वासन दिया सुशांत गोयल ने भी युवाओं का साथ और महिलाओं का आशीर्वाद लेकर भारी वोटों से जीत दर्ज करने की बात कही इस दौरान विशाल त्यागी , दिव्य प्रिंस चौधरी ,कुलदीप दुबे ,प्रवीण त्यागी ,प्रभाकर मिश्रा ,रमेश मेहता ,सोमेश त्यागी ,,दीपक राठी संजय साहनी ,वीरेंद्र सिंह ,नीरज मिश्रा ,विवेक त्यागी , ग्रेगी जॉर्ज समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ