साहिबाबाद: सुनील कुमार शर्मा भाजपा प्रत्याशी साहिबाबाद विधानसभा ने श्यामपार्क एक्सटेंशन, शहीदनगर, वृंदावन एन्कलेव, सूर्या नगर, वैशाली, जनकपुरी, मोहननगर में जनसम्पर्क किया।
सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास करती है। सपा सरकार में दंगे होते थे। लोग पलायन करने को मजबूर थे। बसपा और सपा में विकास के नाम पर घोटाले होते थे, लेकिन अब सर्व समाज का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने विकास का पैसा, गरीबों के निवाले का धन एकत्र कर इत्र वाले मित्र की दीवारों में जमा किया है। सपा और बसपा की संवेदना सदैव पेशेवर अपराधियों व गुंडों के साथ रही है, जिससे जनता भय के माहौल में थी।
सपा सरकार में विकास नहीं था। पांच साल में अपराधियों को बुलडोजर चला कर जेल भेजा जा रहा है। आज अपराधी गले में तख्ती डालकर खुद थाने पहुंचकर कहता है कि मुझे सब्जी बेचनी है। पहले सरकार में गरीब भूख से मरता था बेटी स्कूल नहीं जाती थी। आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं। डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य विकास और सुशासन की स्थापना है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के 2022 में आने के बाद गुंडा तत्वों का सफाई अभियान जारी रहेगा।
सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना की महामारी के दौरान ये सभी पार्टियां गायब थीं, मैं तो यही कहूंगा कि जो संकट के वक्त आपका साथी नहीं, वह अवसरवादी है. हमें अवसरवादियों को सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि सपा की टोपी तो मुजफ्फरनगर के दंगों और रामभक्तों के खूने से रंगी है. वहीं, इनके लिए अपने परिवार का विकास प्राथमिकता रहती है।
सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के साथ सवा करोड़ लोगों को रोजगार दिया है, पिछली सरकारों में नौकरी निकलती थी तब चाचा-भतीजा नौकरी के नाम पर वसूली के लिए निकलते थे। जमकर लूट-खसोट होती थी. यही नहीं, तबादलों के नाम पर पैसे वसूलते थे और माफियाओं को छूट मिलती थी. भाजपा की सरकार में दंगाईयों और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं। सब जानते हैं कि गुंडई की तो चौराहे पर पोस्टर चस्पा हो जाएंगे, साथ ही कहा कि 10 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाईये तो माफियाओं पर बुलडोजर फिर चलेगा।
0 टिप्पणियाँ