Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब गुंडे, माफिया तीन जगह हैं- पहला जेल, दूसरा up. के बाहर और तीसरा सापा. के प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच में: सुनील शर्मा

 Sahibaba : सुनील कुमार शर्मा भाजपा प्रत्याशी साहिबाबाद विधानसभा ने दुर्गा एन्कलेव, पाईप मार्किट, शहीद नगर, कृष्णा नगर, गगन विहार, तुलसी निकेतन, भोपुरा में जनसम्पर्क किया। 



सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास की बुलंदियों को छुआ है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में एतिहासिक विकास कार्य हुए है। पिछली सरकारों में सिर्फ एक ही परिवार का विकास होता था, जबकि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर कार्य करती है। सपा-बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश माफियाओं का सेंटर बन गया था. यूपी में आए दिन दंगे होते थें, बहन-बेटियों का सम्मान नहीं था, भूमाफिया गरीबों की भूमि हड़पते थे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘योगी सरकार में माफिया पलायन कर गए हैं. अब माफिया तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- पहला जेल, दूसरा उत्तर प्रदेश के बाहर और तीसरा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में.


सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि योगी जी और मोदी जी ने यूपी की जनता का भला करने काम किया है और सपा-बसपा ने लूटने का काम किया है। अखिलेश बाबू झूठ बोलना है तो कोने में बोलो, सार्वजनिक सभा में झूठ बोल रहे हो.’ उन्होंने कहा, ‘पहले अखिलेश मुलायम सीएम थे तब कौन साथ में दिखता था. आजम खान दिखते थे, अतीक अहमद दिखते थे, सहारनपुर वाले इमरान दिखते थे, मुख्तार अंसारी दिखते थे. मैं गारंटी से कहता हूं कि पिछले तीन साल से इन्हें देखा क्या? गलती से कमल के अलावा कहीं और ठप्पा लगाओगे तो दूसरे दिन ही बाहर आ जाएंगे.’


उत्तरप्रदेश में हर तीसरे दिन में दंगा होता था, नौजवानों पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे, किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, बेटियों की सुरक्षा नही थी। डबल इंजन की सरकार विकास करती है। सपा सरकार में दंगे होते थे। लोग पलायन करने को मजबूर थे। बसपा और सपा में विकास के नाम पर घोटाले होते थे, लेकिन अब सर्व समाज का विकास होता है। 


विकास की रफ्तार को इसी तरह कायम रखने के लिए आने वाली 10 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायंें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ