Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) की NSS यूनिट द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

Ghaziabad : आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) की NSS इकाई द्वारा २१ मार्च २०२२ से प्रारम्भ हुए सात दिवसीय शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।  एक सप्ताह चलने आइए इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आई0 टी0 एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद की NSS टीम को बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार के क्रियाकलाप छात्रों को न केवल संवेदनशील बनाते हैं वरन उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति उन्हें उत्तरदायित्यों का बोध भी कराते हैं। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन के अवसर पर आई0 टी0 एस, ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई टी एवं स्नातक परिसर) प्रोफ0  सुनील पांडेय ने कहा कि संस्था के NSS इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता NSS यूनिट के सभी छात्र एवं संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों के परिश्रम और टीम भावना के साथ ईमानदार प्रयासों के सुपरिणाम है।  


उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) की NSS यूनिट इसी प्रकार सामाजिक कार्यों एवं समाज कि उत्थान में अपना योगदान करती रहेगी।  इस अवसर पर आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) की वाईस प्रिंसिपल प्रो0 नैंसी शर्मा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्रों कि बढ़-चढ़ कर भागीदारी बहुत सुखद है तथा उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने सभी छात्रों एवं संस्था के शिक्षकों को शिविर के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।  


आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) के NSS यूनिट तथा इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 अमित शर्मा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) को NSS कि एक इकाई के रूप में चिन्हित एवं चयनित किया गया हैजो एक गर्व कि बात है। उन्होंने बताया कि संस्था कि NSS इकाई द्वारा सम्पन्न किये गए इस एक सप्ताह के शिविर में  स्वच्छता अभियान एवं इसके प्रति जन-जागरण , वृक्षारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में तथा आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ भोजन वितरण इत्यादि गतिविधियों को सम्मिलित किया गया।  इसमें निकटवर्ती क्षेत्र के निवासियों, झुग्गीवासियों ने आई0 टी0 एस की टीम के बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं संस्था के प्रयासों के समर्थन एवं भूरि - भूरि प्रशंशा की।     


यहाँ उल्लेखनीय है कि आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है। 


इस एक सप्ताह के कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रोफ0 अमित शर्मा, डॉ संदीप गर्ग, प्रो0  आदिल खान, प्रोफ0 बरखा कक्कड़, प्रोफ0 विकास कुमार, प्रोफ0 प्रशांत त्यागी तथा संस्था के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विकास त्यागी एवं BBA तथा BCA पाठ्यक्रमों के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।  

     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ