Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस में अंतरराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

 ग़ाज़ियाबाद : आई0 टी0 एस मोहन नगर में अंतरराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस वर्ष 2022 के मुख्य थीम "Gender Equality Today for a Sustainable Tomorrow " विषय पर एक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया जिसमें देश की सुप्रसिद्ध एवं ख्यातिप्राप्त महिला शक्ति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने संघर्षों, देश एवं समाज की वर्तमान स्थिति तथा सामजिक सोच और दिशा पर चर्चा की। 



इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में आई0 टी0 एस (स्नातक परिसर) की उपप्राचार्या प्रोफ0 नैंसी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह खेल, शोध, चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञानं, अंतरिक्ष विज्ञानं, कला एवं संस्कृति, व्यवसाय जगत, राजनीति, सार्वजानिक प्रतिष्ठानों, सरकारी विभागों, सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में अपने कौशल एवं प्रदर्शन से सबको चमत्कृत कर रखा है। उन्होंने कहा की यह दिन महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मान एवं आत्म-सम्मान से जीवन जीने की इच्छाशक्ति को विकसित करने की प्रक्रिया के रूप में मनाया जाना चाहिए।  


आई0 टी0 एस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के आई0 टी0 एवं स्नातक परिसर के निदेशक प्रोफ0 सुनील पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा महिला दिवस का आयोजन हम सभी के लिए एक सतत अनुस्मारक है जो हमें महिलाओं के अधिकारों, उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने, समाज को उनके प्रति अपने अनुदार प्रवृत्ति को एक बार पुनः निरीक्षण की आवश्यकता पर सोचने को बाध्य करता है। उन्होंने कहा जिस प्रकार महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने उपस्थिति दर्ज करवाई है वह न केवल प्रशंसनीय है वरन समाज हुए देश के विकास में समान योगदान कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। 

  

कार्यक्रम का संचालन एवं सभी अतिथियों का स्वागत स्नातक परिसर की डॉ विदुषी सिंह ने स्वागत किया। इस अवसर पर आई0 टी0 एस समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं लेडी वाइस चेयरमैन, श्रीमती लतिका चड्ढा ने सभी महिलाओं एवं छात्रों को शुभकामनाएं भेजीं और संस्था स्तर पर हर संभव प्रयास करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। 


इसके पश्चात इस सिम्पोजियम में भाग लेने वाले अतिथितियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें मुख्य रूप से खेल, वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में देश के सुविख्यात विजेता, वास्तु के क्षेत्र के विशेषज्ञ, रेडियो जॉकी, कला एवं संस्कृति, व्यवसायी, शिक्षा आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। 

सिम्पोजियम के प्रमुख वक्ताओं में मार्शल आर्ट विशेषज्ञ एवं पूर्व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सुश्री ऋचा गौर, देश के प्रथम ट्रांसजेंडर तथा अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता सुश्री नाज़ जोशी, डॉ रंजना जोशी , अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर सौंदर्य क्राउन (मलेशिया) - २०२० की विजेता, संस्थापिका एवं मुख्य आतंरिक डिज़ाइनर तथा Mentorx Women की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ संगीता गुप्ता, सुप्रसिद्ध रेडियो जॉकी एवं आकाशवाणी की प्रस्तुतिकर्ता आर0 जे0 हिमानी मोनालिशा दत्ता, बिरजू महाराज की शिष्या एवं सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना श्रीमती गुंजन सिंह, सुप्रशिद्ध कवियित्री, लेखिका, गीतकार एवं सांस्कृतिक कर्मी श्रीमती अंकिता खत्री "नादान" तथा महिला युवा उद्द्यमी तथा Edzoe (एक Edutech Company) की संस्थपिका एवं सीईओ सुश्री अंजलीन इंदिरा जे0 ने सभी उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित किया। 


इस ऑनलाइन सिम्पोजियम में लगभग 500 लोगों ने देश के विभिन्न भागों से भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ