Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय सी0डी0ई0 एवं कार्यशाला का आयोजनदिनांक 7 मार्च, 2022


Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग द्वारा दिनांक 7 मार्च, 2022 को एक दिवसीय सी0डी0ई0 एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय क्लीनिकल पाथवे टू हैंडल कम्प्लेक्सिटीज़ एंड चैलेंजेस था। इस कार्यषाला में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 225 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये। इसके साथ ही इस कार्यषाला में 8 से अधिक राज्यों के छात्र एवं दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 वी0 गोपी कृष्णा, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा और सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी तथा डॉ0 सोनाली तनेजा, एच0ओ0डी0 कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 भी मौजूद रहें। 

कार्यशाला  के प्रमुख वक्ता डॉ0 वी0 गोपी कृष्णा थे, वह एंडोडोंटिक्स के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक, शोधकर्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दंत चिकित्सक है। डॉ0 वी0 गोपी कृष्णा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यशालाओं में मुख्य वक्ता रहे है। 

कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ0 सोनाली तनेजा ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्कोप एंड एडवांसमेंट इन एंडोडोंटिक्स के बारे में अवगत कराया।

इस एक दिवसीय  कार्यशाला  का उद्देष्य नवीन दंत चिकित्सकों को क्लीनिकल क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था। जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा उपचार प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक लाइव डेमोनस्ट्रेषन एवं लेक्चर की श्रृंखला का अवसर भी प्राप्त हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों को एक्सेस ओपनिंग, नये रोटरी सिस्टम के साथ कार्य करना, कीटाणुशोधन, नवीन तकनीकों के साथ इंस्ट्रूमेंट रिट्रईवल जैसे ज्ञानवर्धक विषयों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही प्रमुख वक्ता डॉ0 वी0 गोपी कृष्णा द्वारा हैंड्स ऑन कार्यशाला आयोजित की गयी जिन्हें नवीनतम एंडोडोंटिक रोटरी उपकरण भी प्रदान किये गये थे। डॉ0 गोपी ने एविडेंस बेस्ड क्लीनिकल स्किल्स को सषक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिक प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करने के लिये सभी ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ