Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में ऑर्थोडॉन्टिक्स एण्ड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स विभाग के द्वारा छात्रों एवं दंत चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के लिए डेमन कोर्स के तीसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। जिसमें 30 वर्षो से अधिक अनुभवी प्राप्त वक्ता डॉ0 सी0एस0 रामचंद्र के द्वारा इस मॉड्यूल को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डेमन सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को दी।
कार्यक्रम में इससे संबंधित लेक्चर, केस चर्चाओं और लाइव वीडियो के प्रदर्शन की मदद से डेमन सिस्टम समझाया गया। इसके बाद डेमन सिस्टम का उपयोग करते हुए वक्ता द्वारा इलाज में उपयोग किये जाने वाले मेकेनोथेरेपी का प्रदर्शन और उसका विस्तृत विवरण दिया गया। डॉ0 रामचंद्र ने सबसे जटिल विषयों को सरल बनाया जिससे सभी छात्रों को इस नई तकनीक को समझने में कोई कठिनाई नहीं हुई, जहां प्रत्येक छात्र को इसकी उपयोगिता को सीखने का बेहतर तथा आसान अनुभव प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देष्य सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन तथा उनके अनुभव को बढ़ाना और उनमें सकारात्मक उर्जा प्रदान करना था।
ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग दंत चिकित्सा के प्रमुख विभागों में से एक है जो टेढ़ और उभरे हुए दांतों को सीधा करने से संबन्धित है जिसके लिये तीन साल के विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में अत्यधिक अनुभवी और प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों के साथ इस शाखा को समर्पित एक विभाग है, जो उपचार की नवीनतम तकनीक प्रदान करता है।
डॉ0 रामचंद्र ने एम0डी0एस0 तथा दंत चिकित्सकों के लिए इस जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ