Ghaziabad : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस साल का विषय ब्रेक द बायस था। महिलाओं के सम्मान और उनके अतुलनीय योगदान एवं महिलाओं के अधिकारों को समाज में सुरक्षित करने तथा विश्व भर में एक समान समाज बनाने के लिए उनकी प्रेरणादायक भूमिका को भी याद करता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आहार विशेषज्ञ, डॉ0 रितु सुधाकर द्वारा न्यूट्रिशन विषय पर सभी महिला दंत चिकित्सकों, बी0डी0एस0 और एम0डी0एस0 छात्राओं के लिये एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ0 रितु सुधाकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये संतुलित पोषक तत्वों से भरपूर आहार के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया तथा समझाया। इस लेक्चर का उद्देश्य महिलाओं के व्यस्त जीवन के लिए ऊर्जा प्रदान करने और उनके बीच बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद करना था। इसके अलावा महिला दंत चिकित्सकों, बी0डी0एस0 और एम0डी0एस0 छात्राओं के लिये यौन उत्पीड़न की रोकथाम (पी0ओ0एस0एच0) विषय पर एक लेक्चर भी आयोजित किया गया तथा इसके साथ ही महिला मरीजों को सामान्य और मौखिक स्वच्छता के बारे में षिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए एक इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया और संस्थान की ओ0पी0डी0 एवं शिविर स्थल पर विभिन्न मौखिक स्वच्छता से संबन्धित जानकारी भी दी गयी।
वही दुसरी तरफ आई0टी0एस इंस्टिट्यूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साईसेज ने महिला सश्क्तिकरण के बारें में जागरूकता फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ताकि लैंगिक समानता का संदेश फैलाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मिलकर काम किया जा सके जहॉ कोई लैंगिक पूर्वाग्रह न हो। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय है ’’ एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’’ । आई0टी0एस फिजियोथेरेपी की पूर्व छात्रा डॉ इंदु कश्यप द्वारा महिला स्वास्थ्य पर एक ज्ञानवर्धक वेबिनार - पेल्विक फ्लोर रिहेब - का आयोजन किया गया। डा0 इंदु कश्यप महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उन्होंने ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स किए हैं। उन्होंने विभिन्न प्रसिद्ध अस्पतालों में विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। इस शिक्षाप्रद वेबिनार के बाद कार्यक्रम को और जीवंत बनाने के लिए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा हमेशा से ही इस तरह के कार्यक्रमों के लिये प्रेरित तथा सहयोग करते रहते है।
0 टिप्पणियाँ