Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में कॉन्स-एंडो सप्ताह मनाया गया

Ghaziabad : इंडियन एसोसिएषन ऑफ कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स ने 5 मार्च को कॉन्स-एंडो डे के रूप मे घोषित किया है, जो आम लोगों मे दंत रोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत मे मनाया जाता है। इसी क्रम में आई0टी0एस0 कॉलेज में कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग ने दिनांक 5 मार्च से 12 मार्च, 2022 तक कॉन्स-एंडो सप्ताह के रूप में मनाया गया।


कार्यक्रम के पहला दिन स्लोगन राइटिंग और नुक्कड़ नाटक जैसे रोमांचक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। जिसमें संस्थान के सभी एम0डी0एस0 तथा बी0डी0एस0 के छात्रों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन सेलेक्टिव केरीस बनाम कम्पलीट केरीस रिमूवल विषय पर एक डिबेट कॉम्पीटिषन का आयोजन किया गया जिसमे एम0डी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।


 कार्यक्रम के तीसरे दिन एम0डी0एस0 तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा इसके साथ ही सिंगल सिटिंग एंडोडोंटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन सोप कार्विंग इवेंट का आयोजन किया गया इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी कौषल प्रतिभा का शानदान प्रदर्षन दिखाया। कार्यक्रम के पांचवें दिन एम0डी0एस0 द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एस्थेटिक बिल्ड-अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉन्स-एंडो सप्ताह के अंतिम दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही छात्रों को इन प्रतियोगिताओं के जरीए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ नवीन खीखने का अवसर मिला।


इस समारोह में आई0टी0एस0-द एजुकेषन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य डॉ0 देवी चरण शेट्टी और सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 ने सभी छात्रों को दंत चिकित्सा में उत्कृष्टता और विषेषज्ञता हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा अंत मे विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ