Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज, गाजियाबाद के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 28 मार्च से 30 मार्च, 2022 तक एक फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स का आयोजन किया गया, जो प्रत्येक 2 दिनों के 6 मॉड्यूल पाठ्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 28 मार्च, 2022 को किया गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एम0डी0एस के विद्यार्थी और विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सी0एफ0ए0टी0) और प्सकोव स्टेट विश्वविद्यालय रूस के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का प्रारम्भ आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, गेस्ट स्पीकर डॉ0 शोर्य शर्मा एवं संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आरम्भ किया ।
इसके बाद श्री अर्पित चड्ढा ने सभा को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने मरीजों के बीच जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि आज मरीज चेहरे और दंत सौन्दर्य में वृद्धि - दंत चिकित्सा की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों मे से एक है। इसलिये हमारा उद्देष्य रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।
कार्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ0 शौर्य शर्मा एक दंत चिकित्सक के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भी है। जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स तथा ओरल इंप्लांटोलॉजी पर इस तरह की अनेकों कार्यशालाएं की है। वह एक ट्रेनर के साथ-साथ सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सी0एफ0ए0टी0) के अध्यक्ष भी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 शौर्य ने कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुंदरता को ज्यादा बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इसके साथ ही डॉ0 शौर्य ने रोगियो पर लाइव प्रदर्शन द्वारा मेसोथेरेपी, फेस लिफ्ट, प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा थेरेपी के अलावा डर्मल फिलर्स और बोटुलिनम टॉक्सिन के बारे मे जानकारी दी। डॉ0 शौर्य ने एम0डी0एस0 छात्र और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ