Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस इंस्टिट्यूट ऑफ, हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ

Ghaziabad : दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित आई0टी0एस इंस्टीट्यूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज मुरादनगर बायोटेक्नोलॉजी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर किया जूनियर बैच के छात्रों द्वारा शिक्षकगण के दिशा निर्देश में फेयरवेल पार्टी का थीम विबग्योर रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा प्रदान करने वाली देवी मॉ सरस्वती की वंदना से की गई तथा उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उनसे शिक्षा का वरदान मांगा गया। कार्यक्रम में श्री अर्पित चढडा जी वाईस चेयरमैन आई0टी0एस - दी एजूकेशन ग्रुप, डा0 सी0एस0 राम निदेशक आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज की उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बढाई।


 श्री अर्पित चढडा जी सभी छात्रों सम्बोधित करते हुए आई0टी0एस से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने फेयरवेल बेंच को आई0टी0एस में दी गई शुभकामनाओं और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होनें छात्रों को न केवल शिक्षाविदों बल्कि विभिन्न अतिरिक्त गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस तरह के शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रशंसा की।

 

डा0 सी0एस0 राम निदेशक आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी के महत्व ओर नये आगामी क्षेत्रों में आने वाले नये अवसरों से भी अवगत कराते हुए सॉफ्ट स्किल्स और अच्छे बौद्धिक कौशल के महत्व को भी समझाया।

 

फेयरवेल पार्टी एक ऐसा अवसर है जिसके लिए जूनियर एवं सीनियरों दोनों बैचो को बेसब्री से इंतजार होता यह अवसर उन्होने एक दूसरे के साथ बातचीत करने ओर अपने को मजबूूत करने में मदद करता है। तान्या को मिस0 फेयरवेल तथा अमन को मि0 फेयरवेल चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ