Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी " यंग टैलेंट हंट -2022 " प्रतियोगिता का ऑनलाइन ग्रैंड फिनाले आयोजन आज दिनांक 25 मार्च , 2022 को संपन्न किया गया ।
इस फिनाले की शुरुआत सन 2013 से की गयी तथा हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता के प्रिलिमिनियरी राउंड में 10 शहरों ( लखनऊ, दिल्ली , बागपत , रोहतक, जयपुर, मेरठ, हापुड़ , इलाहाबाद, दादरी और बुलंदशहर ) के 30 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया । गौरतलब है कि लगातार चयन प्रक्रिया के बाद फिनाले पार्टिसिपेशन के लिए 156 प्रतिभागियो को चयनित किया गया और अंततः 30 छात्रों को विजयी घोषित किया गया।
ग्रैंड फिनाले की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पर क्रमशः भविन पटेल (डी एस पी एस आर , नई दिल्ली ) , चिराग खंडेलवाल (आई टी एस मोहन नगर ) , राघवेंद्र (यूनाइटेड इंस्टिट्यूट, नैनी , इलाहबाद), मानसी यादव ( कमल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी ) एवं परिषी गुप्ता ( अदिति महाविद्यालय , डी यु ) विजयी घोषित किये गए। सभी 30 विजयी छात्रों को अमेज़न कैश वाउचर से पुरस्कृत किया गया साथ ही सर्टिफिकेशन ऑफ़ अप्रेसिएसन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़ा ने सभी उपस्थित ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्रों को शुभ कामनाए प्रदान की साथ ही सभी छात्रों एवं सहभागियों की टाइम मैनेजमेंट एवं सेल्फ मैनेजमेंट की प्रेरणा दी तथा आयोजन टीम के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ