Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा भारती के तत्वावधान में दिनाँक 26 मार्च 2022 से 2 दिवसीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण शिविर

 Ghaziabad : सेवा भारती ने तैयार किए 30 आरोग्य मित्र  और आयोजन अनंत प्रतिभा विकास केंद्र, के सी 167 कविनगर में किया गया l इसमें गाजियाबाद की विभिन्न सेवा बस्तियों के 30 प्रशिक्षणार्थियों को होम्योपैथिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।



उक्त प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन डा० मनोज चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , डा० सुरेंद्र सिंह राणा क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख, अनिल , क्षेत्रीय संगठंन मंन्त्री सेवा भारती और गंगाराम वरिष्ठ प्रचारक द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण शिविर के पहले सत्र में सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के मंत्री राजेश गर्ग ने सेवा भारती के उद्देश्यों और विभिन्न सेवा आयामों के बारे में प्रकाश डाला और उक्त शिविर के समापन सत्र में डा० सुरेंद्र सिंह राणा, विभाग संरक्षक डा० रमेश चंद्र बंसल, विभाग अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष दयानंद शर्मा, महामंत्री राजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, महानगर सेवा प्रमुख डा० जितेंद्र , डा0 वी के श्रीवास्तव( होम्योपैथी चिकित्सक) ,डा0 करतार सिह ( मर्म चिकित्सा) व डा0 विरेश्वर त्यागी ( होम्योपैथी चिकित्सक) इन सभी का चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । 


 प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आरोग्य रक्षक रमेश बंसल ने कहा कि आज के समय में होम्योपैथिक चिकित्सा कारगर सिद्ध हो रही है। इससे जटिल रोगों का उपचार भी संभव है। क्षेत्रीय सेवा प्रमुख गंगाराम ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी उद्देश्य से समाज की दलित एवं वंचित बस्तियों में सामाजिक समरसता एवं भाईचारा स्थापित करते हुए स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में डॉ. सुरेन्द्र राणा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। होम्योपैथिक की 30 दवाओं की किट एवं पुस्तिका प्रशिक्षणार्थियों को प्रस्तुत की गई।


कार्यक्रम व्यवस्था में श्रीमती सीमा भसीन और महेंद्र खण्डेलवाल का विशेष सहयोग रहा l

कार्यक्रम मे अरविंद कुमार त्यागी, ब्रह्मपाल , किरणपाल, आमोद कपूर, शशिकांत नंदा , सुनील राजपूत , विष्णु शर्मा, महेश बाबू, हरेराम और राजू तोमर, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ