Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल (निवाड़ी) में कैंसर एंड हार्ट केयर एसोसिएशन एवं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हस्पताल, वैशाली के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (कैंप) का आयोजन हुआ



Ghaziabad : शिविर में आंखों की जांच, दांतों की जांच, हड्डियों की कैल्शियम की जांच, ई.सी.जी (हृदय की जांच) एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित रोगों की जांच मैक्स हस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा की गई। कैंप में नीति त्यागी मैनेजर मैक्स की देखरेख में 112 व्यक्तियों की बी पी, सुगर की जांच तथा मैक्स हस्पताल के 15 वयोवृद्ध कार्ड तथा 5 स्वास्थ्य कार्ड भी बनाये गये। कैंप का उद्घाटन में डॉ शिखा दरबारी, डॉ अनिल वार्ष्णेय, डॉ रीता वार्ष्णेय, राज कुमार वर्मा पूर्व चेयरमैन निवाङी, धनेश गुप्ता व्यापारी नेता, कैंसर एंड हार्ट केयर एसोसिएशन के श्री आर.के गोयल (महासचिव), इंद्रमणि अग्रवाल( ट्रेजरार), अजय आनंद (उपाध्यक्ष), डी.के गोयल (संयुक्त सचिव), महेश जी हापुड़ वाले, डॉ नरेंद्र बंसल, रमेश चंद खजांची, डॉ सरिता सिंधु प्रधानाचार्य, अनुपम यादव मैनेजर, श्रीमती चारू शर्मा, स्टाफ रितु शर्मा, अजीता त्यागी एवं मयंक ओझा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल वार्ष्णेय एवं डॉ नरेन्द्र बंसल जी ने सभी को स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक रहने के लिए सलाह दी। कैंप का संचालन सुरेविन स्कूल की सर्विस टू सोसायटी क्लब के द्वारा किया गया। कैंप में सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया और गणमान्य व्यक्तियों व डाक्टरों को अत्यंत स्वादिष्ट नाश्ता व भोजन कराया गया और सुन्दर पौधे भेंट किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ