Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों में सकारात्मकता व तनावमुक्ति के लिए खेलकूद बेहद जरूरी: अपर्णा रूथ

इंग्राहम इन्स्टीट्यूट में 31 मार्च को मनाया जाएगा वार्षिक खेल दिवस

विद्यालय की पत्रिका का भी होगा विमोचन



गाजियाबाद। महानगर के प्रतिष्ठित इंग्राहम इंस्टीट्यूट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल दिवस आगामी 31 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियाँ विद्यालय स्तर पर बड़े ही उत्साह के साथ चल रही हैं। इस अवसर पर यू थिंक इंडिया प्रा. लि. के जॉइंट डायरेक्टर व आई. आई. एम. कलकत्ता के भूतपूर्व छात्र रहे अरुण मित्तल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें होने वाली सभी तैयारियां प्रधानाचार्या अपर्णा रूथ की देखरेख में हो रही हैं।

  शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने के लिए इंग्राहम इंस्टीट्यूट काफी मशहूर है। कोरोनाकाल में लागू किये गए प्रतिबंधों ने आम आदमी के जीवन को काफी प्रभावित किया था। जिसमें सबसे बुरा असर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ा था। ऑनलाइन चलने वाली क्लासों ने बच्चों की पढ़ाई की पूर्ति तो कर दी लेकिन विद्यालय में होने वाले खेल कूद व अन्य शारीरिक गतिविधियों पर कोरोना महामारी ने बुरा प्रभाव छोड़ा। इस बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा रूथ ने बताया कि बच्चों की खेलकूद की गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने के लिए आगामी 31 मार्च को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता के लिए अभिभावकों से भी सहमति ले ली गई है। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि अरुण मित्तल का सम्मान, प्रार्थना, ध्वजारोहण, मशाल प्रज्ज्वलन, छात्रों द्वारा मार्च पास्ट, दौड़ प्रतियोगिता, फैंसी पी.टी. आदि आयोजन किये जायेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर कक्षा 4, 5 और 6 के छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों के लिए खेल दिवस आगामी 5 अप्रैल को विद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा। इंस्टीट्यूट के निदेशक विंग कमांडर पी. जेथ्रो के प्रयासों से आयोजित किए जा रहे इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कक्षा 4, 5 और 6 के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी कार्यक्रम देखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ