Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भयंकर जहरीले प्रदूषण से फेल रही कैंसर जैसी महा मारी, लोनी के अंदर जल माफियाओं के द्वारा हो रहे बड़े पैमाने पर जल दोहन: पं. सचिन शर्मा

Ghaziabad : लोनी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चल रही अवैध रंगाई ढलाई की फैक्ट्रियों से हो रहे भयंकर जहरीले प्रदूषण अवैध जल दोहन के पानी के प्लांट के संदर्भ में भारतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन


आज दिनांक 30 मार्च 2022 को जिला अधिकारी को अवगत कराया लोनी क्षेत्र में भयंकर जहरीले प्रदूषण से फेल रही कैंसर जैसी महा बीमारी टीला मोड़ से भोपुरा तक सैकड़ों कावड़ियों द्वारा रात के समय प्लास्टिक जलाने से भयंकर प्रदूषण हो रहा है प्रदूषण की वजह से कैंसर जैसी व अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है



 लोनी क्षेत्र में परमहंस बिहार लक्ष्मी गार्डन रूपनगर कृष्णा विहार अमित विहार अशोक विहार विकास कुंज पावी राजीव गार्डन संगम विहार लालबाग सैकड़ों जगहों पर रंगाई ढलाई पानी के प्लांट अवैध रूप से चल रहे हैं जिनको तहसील प्रशासन के द्वारा सील किया जाता है और कुछ दिन बाद पैसे लेकर सील को खोल दिया जाता है फैक्ट्रियों को बंद करके पुन: खोलना बताता है कि दाल में कुछ काला है यह मामला आम जनमानस मैं चर्चा का विषय बना हुआ है

( प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने जिला अधिकारी को बताया लोनी के अंदर सैकड़ों पानी के प्लांट अवैध रूप से चल रहे हैं।जिसके कारण लाखों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। जिसके चलते अब लोनी का जलस्तर लगभग ढाई सौ से 300 फुट तक चला गया है। जबकि यह यमुना का खादर होने की वजह से यहां पर जलस्तर लगभग 50 फुट होना चाहिए। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले 10 वर्षों में लोनी सूखे की चपेट में होगी। जिसके परिणाम बहुत गंभीर होंगे। इन जल माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर लोनी की जनता को आने वाले संकट से निजात दिलाएं

 जहरीले भयंकर प्रदूषण की वजह से स्थानीय जनता बेहत त्रस्त है कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। समस्या को लेकर ग्रामवासियों में बेहद आक्रोश है यदि अधिकारी इस समस्या का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से निस्तारण नहीं करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है

भारतीय किसान यूनियन (अ)के ने पहले भी ज्ञापन के माध्यम से पहले भी अवगत कराया था परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पुन: फिर से अवगत करा रहे हैं यदि 15 दिनों के अंतर्गत अवैध रूप से चल रहे फैक्ट्रियां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन आने वाली 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर तालाबंदी करने को मजबूर होगी


 *इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश सचिव अशोक चौधरी जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव राजकुमार योगेंद्र रोहिल्ला सतेंद्र अवाना सतवीर खारी युवा जिला अध्यक्ष सौरभ चंदेला दिनेश पाल अरुण चौधरी मोनू कुमार केशव कुमार आदि किसान प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ