Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद में पहली बार अनुबंध फाऊंडेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिक जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का आयोजन

गाजियाबाद चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा ललित जायसवाल के द्वारा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में रविवार 27 मार्च 2022 सुबह 9 बजे एक अनोखा कार्यक्रम गाजियाबाद में होने जा रहा है इस कार्यक्रम को पूरे देश में कराया गया है वही कार्यक्रम के संचालक नाथू भाई पटेल का सत्यमेव जयते टीवी शो के दौरान अभिनेता आमिर खान ने भीम की खूब प्रशंसा की इनके काम को सराहा और उनको इस कार्यक्रम के बाद जनता ने भी खूब अपना सहयोग दिया नाथू भाई पटेल बताते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक उन्होंने 181 वरिष्ठ नागरिकों की शादी रचाई है और वह इन शादियों को कर  ख़ुशी परिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं गाजियाबाद के सभी वासियों से मैं अपील करना चाहता हूं यदि अविवाहित तलाकशुदा विधवा 50 वर्ष पूर्व आयु के स्त्री पुरुष है  बेझिझक आकर हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर अपने जीवन साथी की तलाश को पूर्ण कर सकते हैं 


वही विजयलक्ष्मी बताती है यह कार्यक्रम ghaziabad में उन लोगों की जिंदगी को संवारने का काम करेगा जो अकेलेपन में अपने आप को कोसते हैं और वह किसी बड़ी बीमारी का भी शिकार हो जाते हैं वह डिप्रेशन में भी चले जाते हैं जोकि इस उम्र में स्त्री पुरुष को एक दूसरे की बहुत आवश्यकता होती है इस उम्र में वह कुछ काम अपने बेटे बेटियों को नहीं बता पाते जिसकी वजह से वह स्त्री पुरुष काफी परेशान रहते हैं यदि उम्र में उनका जीवन साथी है तो वह आसानी से सभी कार्य को एक दूसरे से मिल बांट कर कर लेते हैं विजयलक्ष्मी बताती है समाज के कठोर ढांचे को तोड़कर अनुबंध फाऊंडेशन उन लोगों को खुशियां बांट रहा है जो इसके हकदार हैं और रूढ़िवाद को तोड़कर जिसने कदम बढ़ाया है हम उसका साथ देने के लिए बाध्य है इसके लिए अनुबंध फाउंडेशन पिछले 22 वर्षों से लगातार देश में कार्य कर रहा है मैं गाजियाबाद के निवासियों से अपील करना चाहती हूं अनुबंध फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक परिवर्तन के दौर में आपका भी सहयोग अनिवार्य है आप अपना सहयोग देकर हमें कृतार्थ करें कार्यक्रम में मोनिका बंसल दिव्यांशु आदि लोग शामिल रहे संस्था के हेल्पलाइन नंबर व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

9825185876,9417692325,9099124512

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ