तीन दिन के इस फेस्ट में BBA एवं BCA पाठ्यक्रमों के 2200 से भी अधिक छात्रों ने कुल 32 एक्टिविटीज में भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से ओवर नाईट प्रोग्रामिंग, ब्लाइंड कोडिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, सुडुको, क्विज, क्रॉसवर्ड पजल, C चैलेंज, वाद विवाद, वारफेयर, LAN गेमिंग, Collage मेकिंग, Waste to बेस्ट, Bull & Bear, Ad-mad शो, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिज़ाइन, वेब पेज डिज़ाइन, रील मेकिंग, बेग बारौ स्टील, ट्रेजर हंट, बार्टर पजल, डिबेट, बिज़नेस स्ट्रेटेजी, ट्विन्स थिंकिंग, बिल्डिंग द टावर, आई टी फन शो, एक्सप्टेम्परे आदि सम्मिलित थे।
इस फेस्ट के तीसरे एवं अंतिन दिन अपरान्ह में सभी एक्टिविटीज के विजेता छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें सभी 32 एक्टिविटीज के विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गए। इस अवसर पर सबसे अधिक प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए BBA द्वितीय वर्ष को तथा BCA द्वितीय वर्ष को ओवरआल विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी।
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार, १२ अप्रैल 2022 को आई0 टी0 एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, Pi Datacenter के फाउंडर एवं CEO श्री कल्याण मपपनेनी, आई0आई0टी0 रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के पूर्व डीन प्रोफ विनय नाँगिआ, Pi Datacenter के CRO एवं ग्लोबल हेड - मार्केटिंग श्री देबमल्या देब रॉय,आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी0 एवं यूजी) प्रोफ0 सुनील पांडेय और यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफ0 नैंसी शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर किया। इस अवसर पर इस फेस्ट के संयोजकगण डॉ संदीप गर्ग, प्रोफ0 नीरज जैन, प्रो0 नूपुर सिद्ध एवं प्रोफ0 मोनिका कंसल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आई0 टी0 एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
पुरस्कार वितरण समारोह में आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी0 एवं यूजी) प्रोफ0 सुनील पांडेय एवं यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफ0 नैंसी शर्मा ने इस फेस्ट के सफल एवं भव्य आयोजन तथ छात्रों के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रोंन को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरत किया एवं कहा की ऐसे कार्यक्रमों ने भाग लेने न केवल अपनी तकनीकी दक्षता को परखने का अवसर प्राप्त होता है वर्ण एक दूसरे को समझने, अन्य छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा टीम भावना के विकास में सहायक होते हैं।
अतिथियों ने आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद की मैनेजमेंट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की आई0टी0एस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों के अनुशाषित व्यवहार की की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छा मानदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को धन्यबाद दिया एवं संस्था के उतत्रोत्तर विकास एवं प्रगति कि शुभकामनायें देते हुए शीघ्र पुनः एक बार यहाँ आने कि इच्छा व्यक्त की ।
कोविड - 19 के कारण लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास, विशेष रूप से नवीन विधाओं के बारे में जानकारी, मनोरंजन एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है।
इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ