Ghaziabad : चैत्र नवरात्रि के नवें दिन राम नवमी का पावन त्योहार मनाया जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि की नवमी 10 अप्रैल को मनाई गई। आदि शक्ति मां दुर्गा की नवमी शक्ति मां सिद्धिदात्री हैं। नवरात्रि की नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिन जो भक्त उपवास रखते हैं उनके व्रत कन्या पूजन के बाद ही पूरे माने जाते हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कन्या पूजन के बिना नौ दिनों की पूजा का फल नहीं मिलता , समर्पण देवालय राधे श्याम पार्क साहिबाबाद गाजियाबाद में पिछले 9 दिनों से लगातार प्रतिदिन पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजन हो रहा था , कलश स्थापना के दिन ही एक प्रभात फेरी भी निकाली गई थी जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग समर्पण देवालय में 9 दिनों के अनुष्ठान में उपस्थित रह सके इसके साथ ही हर दिन दोपहर में 3 घंटे माता रानी का कीर्तन भी होता रहा ,आज नवमी के दिन 108 कन्या पूजन के साथ इस अनुष्ठान की समाप्ति हुई ,समाप्ति पर एक विशाल हवन का आयोजन रहा और उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन रहा पिछले 3 दिनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता लोग लगे हुए थे और अपने आसपास क्षेत्र की सेवा बस्ती की 108 कन्याओं को एकत्र किया और उनका पूजन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक जी, मनोज जी, नवीन जी ,सचिन जी ,राजेंद्र जी , आनंद जी, नारायण जी ,विशाल जी, पुनीत जी और प्रदीप जी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ