Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी ने 3100 कन्या-लांगुरों को जिमाया, सभी को प्रसाद के साथ बांटे उपहार

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के सभी गरीब और सामान्य बच्चों के साथ मनाई राम नवमी, लाखों रुपए के बांटे उपहार, बच्चों में हिन्दू-मुस्लिम सभी रहे शामिल



जहांगीराबाद (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सोनू पाठक ने शहर के 3100 से अधिक गरीब और सामान्य बच्चों के साथ रामनवमी का पर्व मनाया। इन कन्या लांगुरों को जिमाकर प्रसाद ग्रहण करने के अलावा लाखों रुपए के उपहार इन बच्चों को वितरित किए गए। नगर के टाउन स्कूल स्थित आवासीय हॉल में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू पाठक द्वारा रामनवमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे करके शहर के करीब 3100 कन्या-लांगुरों को जिमाया गया। इन्हें सबसे पहले प्रसाद वितरित कर इन्हें प्यार स्वरूप उपहार दिए गए। उपहार में बच्चों को किताब-कॉपी, पेंसिल बॉक्स, खाने-पीने आदि का सामान के अलावा एक-एक टिफिन भी वितरित किया गया। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों को खिलौने भी उपहार में दिए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विनय अग्रवाल, लव चड्डा, हरदेश पाठक, अजय कौशिक, हेमन्त कौशिक, गौरव बंसल, नवीन बंसल, जयेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता एडवोकेट, मुकेश गुप्ता, नागेंद्र रावल, नीतिन कौशिक, अशोक शर्मा फरीदा, मनोज शास्त्री, धन्नू राजोरा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ