गाजियाबाद। शहर के वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार एवं पाकिस्तान मामलों के वरिष्ठ स्तंभकार कुलदीप तलवार की धर्मपत्नी सतीश तलवार नहीं रहीं। ब्रेन हेमरेज के अटैक की वजह से उनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बुधवार सुबह हिंडन मोक्षस्थली पर उनका विधिवत अंतिम संस्कार हुआ जिसमें परिवार जन के अलावा रिश्तेदार और जानकार शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार की 84 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती सतीश तलवार सोमवार को अपने घर अशोक नगर से अपनी बेटी एकता के घर नेहरू नगर सेकेंड पहुंची थीं। वहाँ से लौटते समय अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज का अटैक पड़ा था, तभी परिवार वाले उन्हें यशोदा अस्पताल ले गए। काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचाने में नाकाम रहे। मंगलवार को उनके निधन की खबर से परिवार व जानकरों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार सुबह स्वर्गीय सतीश तलवार का पार्थिव शरीर हिंडन मोक्ष स्थली ले जाया गया जहां बेटे रजत तलवार ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर परिवार के अलावा रिश्तेदार व जानकार मौजूद रहे। बता दें कि स्वर्गीय सतीश तलवार दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक रह चुकी थी और सेवानिवृत्ति के बाद से गृहस्थ जीवन व्यतीत कर रही थी। वे बेहद मृदुभाषी और सरल स्वभाव की महिला थीं और ढ़लती उम्र में पति कुलदीप तलवार के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखती थी।
0 टिप्पणियाँ