Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्या आप भी है AMWAY के निवेश? जाने अब इस कंपनी की काली करतूत

दिल्ली : नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ लिए इन दिनों खूब फ्रॉड चल रहा है. ऐसे ही जानी मानी विख्यात मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी AMWAY जो कि लोगों का एक नेटवर्क बना कर अपनी कंपनी का माल बहुत अधिक दाम पर बेचती है, इस पर ईडी ने फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया है.
ईडी ने कंज्यूमर गुड्स की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया की 757.77 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें जमीन, फैक्ट्री, प्लांट, मशीनरी, वाहन, बैंक खाते, एफडी और 36 अलग-अलग बैंक खातों से 345.94 करोड़ रुपए बैलेंस है जिसे जब्त किया गया है. सोमवार को हुई इस कार्यवाही में एमवे की संपत्ति अस्थायी तौर पर जब्त की गई है.

 AMWAY कंपनी पर क्या आरोप है कि जांच में मिले तथ्यों के मुताबिक ईडी ने यह आरोप लगाया है कि इस कंपनी में पिरामिड फ्रॉड चल रहा है. इस पिरामिड स्कीम में लोगों का एक नेटवर्क बनता है और इसमें मनी सर्कुलेशन होता है. सूत्रों के मुताबिक बाजार में एमवे के अधिकांश उत्पाद की कीमत दूसरे प्रतिष्ठित ब्रांड की कीमत से ज्यादा वसूल रही है. पुराने मेंबर्स को मिलने वाला कमीशन इनकी कीमत बढ़ाने के लिए जिम्मेंदार है.

सूत्र बताते हैं कि कंपनी का कारोबार 2002-03 से 2021-22 तक 27,562 करोड़ रुपए है. इसमें 7,588 करोड़ रुपए का कमीशन भारत ओर अमेरिका में सदस्यों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया गया है.
इस समबन्ध में एमवे इंडिया ने कहा है कि यह कार्यवाही 2011 की जांच के संबंध में हो रही है. कंपनी इस जांच में अपना पूरा सहयोग दे रही है. हम मौजूदा मुद्दों के निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की दिशा में सहयोग जारी रखेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ