Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में इनमैंटेक ( इंटीग्रेटेड एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी) के साथ एकीकृत रूप से "बौद्धिक संपदा :- बदलती दुनिया में सतत विकास के लिए सहभागिता, सहचार्य और ज्ञान का आदान-प्रदान " विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेब सम्मेलन का आयोजन किया !
समकालीन विकास में बौद्धिक संपदा को किस प्रकार सतत विकास की अवधारणा ,प्रतिमान ,व्यापकता, और सिद्धांत के साथ जोड़ा जाए तथा इसके दिशानिर्देशों और लोकप्रियता का स्पष्टीकरण किया जा सके, इसी उद्देश्य को लेकर इस वेबीनार का आयोजन किया! गया ! आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीतू चावला जी ने कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए इसका शुभारंभ किया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर बी पी तिवारी महाराष्ट्र (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर) , डॉ जेनेट आर वाल्डेज़ (प्रोफेसर, ला सांत्वना विश्वविद्यालय, फिलीपींस), डॉ दीपक वाइकरी (संस्थापक और प्रबंध भागीदार, एडुएनर्जी, सिंगापुर) , डॉ भावना यादव (समन्वयक, जीई एंड आरए, महासचिव, सीटीईएफ (यूपी) इंडिया) , डॉ जोसेलीन बी हिपोना डीन (कॉलेज ऑफ एलाइड मेडिकल प्रोफेशन, ला सांत्वना विश्वविद्यालय, फिलीपींस ) , श्री राजीव शर्मा (सी.ई.ओ. एनकेटेक, भारत पुरस्कार विजेता) , डॉ जोसेलीन बी हिपोना( सर्वश्रेष्ठ समीक्षक पुरस्कार) ने ऑनलाइन उपस्थित होकर उपरोक्त विषय पर अपने विचारों की सभी के समक्ष प्रस्तुति दी!
0 टिप्पणियाँ