Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम, सम्भावनाये और चुनौतिया, विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया

 Ghaziabad : राम चमेली चड्दा विश्वास गर्ल्स कालिज, गाजियाबाद के, बी०एड० विभाग द्वारा  दो दिवसीय सेमिनार NCTE के  चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम : सम्भावनाये और चुनौतिया: विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य   वक्ता डॉ रेखा अग्रवाल (प्रोफेसर केन्द्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण विहार, गया)  ने इस विषय पर गहनता से अपने विचारो को छात्राओं के साथ साझा किया तथा चार वर्षीय कार्यक्रम के लाभो को बताते हुये सरकार के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा० नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना तथा विभागाध्यक्ष डा०वीना दलानिया उपस्थित रही। 


कार्यक्रम का संचालन डा० नीलम श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की सफलता मे डा० नमिता शर्मा, पल्लवी शर्मा, श्रीमती रेखा गुप्ता तथा श्रीमती रेखा मोदी का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ