Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत में दलित, ओबीसी समाज के उत्थान के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया: प्रोफेसर राजेन्द्र यादव

Sahibabad : ज्ञानपीठ केंद्र 1 स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान शिक्षाविद,राजनीतिक, संविधान के रचयिता आदरणीय भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने किया । इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने कार्यक्रम का आयोजन किया अंशु ठाकुर ने संचालन किया । 

 ऋषिपाल , भानुप्रताप यादव,किशनपाल यादव,एसएस प्रसाद,शिव शंकर यादव,बाबू सिंह आर्य,अरविंद कुमार, सुरेश कबीर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजेन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा भीमराव अम्बेडकर ने इतना बड़ा काम किया था की भारत को विदेशों में गौरवान्वित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने बताया की कोलम्बस यूनिवर्सिटी के 200 पूरे होने पर वहां के डायरेक्टर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे गर्व है कि हमारे यूनिवर्सिटी से भीम राव अम्बेडकर पढ़ें जिन्होंने भारत का संविधान बनाया।

अंशु ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा की बाबा साहब ने अपने जीवन मे 3 मूल मंत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो, बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन समाज के सबसे कमजोर शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ने में लगा दी महिला शशक्तिकरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने देश के हर एक व्यक्ति चाहे वो किसी भी समाज या जाति से हो उसको वोट देने का अधिकार दिया , बाबा साहब पाखण्ड के घोर विरोधी थे उन्होंने अपना पूरा जीवन में मूर्ति पूजा का विरोध किया लेकिन आज बहुजन के लोग या जो लोग अपने आप को अम्बेडकरवादी कहते हैं इन लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा और चित्र को भगवान की तरह पूजना शुरू कर दिया है उनके आगे दिप जलाने का काम करते हैं ऐसा करके आप लोग बाबा साहब की वैचारिक हत्या करने का काम कर रहे हैं । इसलिए हमें शोषण के खिलाफ एकजुट होकर समाजिक बराबरी की लड़ाई लड़नी होगी बाबा साहब के सपनो का भारत बनाने के लिए संगठित रह कर संघर्ष करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहें अंशु ठाकुर, प्रोफेसर राजेन्द्र यादव,शिव शंकर यादव, भानु यादव, एसएस प्रसाद, ऋषिपाल, विश्वनाथ यादव,वीरेंद्र गोस्वामी, हरिशंकर यादव, अखिलेश शुक्ला, हरिकिशन, केदार, पटेल, एसएस प्रसाद,गुड्डू यादव,अवधेश यादव,सुरेंद्र यादव,राहुल आर्य,किशनपाल यादव,महेंद्र यादव,अरविंद कुमार,विजेंदर कुमार, साकिर हुसैन, मिंटू कुमार,रामकरण जैसवाल, नत्थू प्रसाद, सुनील कुमार, मुनीम राम यादव,रामजन्म यादव,रघुवीर यादव,देववचन यादवआदि लोग शामिल रहें।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ