Ghaziabad : आई0टी0एस0 कालेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 21 अप्रेल से 22 अप्रेल तक हुआ।
इस तरह की प्रतियोगिता आई0टी0एस0, मुरादनगर द्वारा हर साल आयोजित करायी जाती है। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के डी फार्मा, बी0 फार्मा एवं बी फार्मा पाठ्यक्रम के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में अनेक खेलों का आयोजन किया गया जैसे- दौड़, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शॉर्ट पुट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, केरम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य एवं वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
प्रतियोगिता में उपस्थित डा. एस.सदीश कुमार निदेशक फार्मेसी, डा. सी.एस. राम प्रधानाचार्य फिजियोथेरेपी, विभाग, उपस्थित थें तथा उन्होंने सभी खिलाडियों को खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगियों को सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने अपनी उच्चतम खेल एवं सास्कृतिक शैली का प्रर्दशन करते हुए अपने खेल एवं शारिरिक विकास को ओर भी बेहतर बनाने का सकंल्प किया।
आई0टी0एस0 मुरादनगर प्रत्येक वर्ष इस तरह के समारोह का आयोजन अपने प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल व उत्साह को बढ़ावा देने हेतु आयोजित करता रहता है। जिससे विद्यार्थी अपने द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा को अनुभव कर आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक डा. एस0 सदीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों में निरन्तर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते रहते है वे विद्यार्थी सर्वश्रेष्ट होते है। इस समारोह के माध्यम से संस्थान का भी यही उदेशय है कि छात्र कभी भी हतोत्साहित न हो और जीवन में सफलता के नये आयामों को प्राप्त करें।
उक्त अवसर पर श्री संदीप सोनी - मैनेजिंग डायरेक्टर विक्स हैल्थ केयर प्रा0लि0 तथा श्री राजेश अग्रवाल - डी0जी0एम0 मोदी मुंडी फार्मा उपस्थित रहे। श्री संदीप सोनी ने वर्तमान में इनोवेशन के महत्व को बताया। श्री राजेश अग्रवाल ने फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों के बारे बताया।
इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों मेे परस्पर सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास हुआ। पूरे कैंपस में खशी और मनोरजंन का वातावरण बना रहा । इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सूद -डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स आई0टी0एस0 दी - एजूकेशन ग्रुप ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में परस्पर सहयोग भावना को बढ़ावा मिलता है।
इस आयोजन में आई0टी0एस0 दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा0 आर0पी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चडढा ने समस्त अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी और शुभकामनाएं प्रदान की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये सहायक है।
इस ख्ेाल समारोह में डा. एस.सदीश कुमार - निदेशक फार्मेसी विभाग, ने सभी विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढाया। कार्यक्रम के अंत में मिस मौमिता बर्मन ने अध्यापक गणों, मैनेजमेंट एवं छात्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डा0 मनोज कुमार शर्मा, डा0 मधु वर्मा, डा0 राजकुमारी, मि0 गौरव चौधरी, मि0 अनूप कुमार एवं मि0 आशु रावत ने खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ