Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आज के युग में प्रत्येक नागरिक का प्राथमिक दायित्व है : चौधरी मंगल सिंह


गाजियाबाद :  सेवा सदन के तत्वाधान में सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी की अगुवाई में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आज के युग में प्रत्येक नागरिक का प्राथमिक दायित्व है क्योंकि आज के दौर में आधुनिक विज्ञान तथा भौतिक सुख सुविधा की लालसा एक दूसरे का पूरक बन चुके हैं और मनुष्य संसाधनों का गुलाम बन चुका है और अपने स्वार्थ हेतु विज्ञान का सहारा लेकर उनका अंधाधुंध दोहन कर रहा है। जल, पृथ्वी , अग्नि , आकाश, और वायु सभी का अपने स्वार्थ अनुकूल दोहन कर उन्हें कष्ट पहुंचा अपनी आधुनिक जीवन शैली को उत्कृष्टता का जामा पहना स्वयं को सुखमय जीवन का आधार मानता है। 
परंतु इसके विपरीत आधुनिक जीवन शैली ने मनुष्य को आराम देह, विलासिता पूर्ण, अप्राकृतिक ,लालची व स्वास्थ्य के प्रति अज्ञानी बना दिया है। दूषित पर्यावरण, खानपान, कृषि में रासायनिक खादों कीटनाशकों के प्रयोग के चलते तरह-तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मनुष्य को प्राकृतिक संसाधनों के साथ मित्रवत व्यवहार करना सीखना होगा और प्रकृति को अपना मित्र समझ उसके साथ तालमेल करना होगा यदि वह ऐसा करता है तो प्रकृति भी उसे अपना समझ मित्रवत व्यवहार ही करेगी। और उसका जीवन सुखमय, स्वस्थ ,सार्थक सफल और संतुलित होगा। उसे जंगल काटने के स्थान पर समुचित रूप से पेड़ पौधे लगाने चाहिए, उसे जल संरक्षण कर नदियों को स्वच्छ रखना होगा उसे वायु प्रदूषण वाले उपकरणों को प्रतिबंधित कर उनका भी समुचित रूप से सदुपयोग के उपाय करने होंगे । उसी भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने एवं उपजाऊ करने के लिए जैविक खेती गौ गोबर खाद को बढ़ावा देना होगा जिससे की खेती का स्तर उन्नत हो और जैविक खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे और जीवन स्वस्थ और निरोगी होगा । और जीवन सार्थकता की ओर अग्रसर होगा ।
प्रकृति ने हमें फूल फल, कंद सब्जी ,रसोई मसाले और औषधीय वृक्ष एवं पंच तत्वों का सुंदर समावेश दिया है हमें तो बस इसका सदुपयोग करना आना चाहिए ।
अतः योग व आयुर्वेद के साथ प्रकृति के अनुरूप जनकल्याण की ओर अग्रसर हों जोकि सेवा सदन का मुख्य उद्देश्य है *मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ* भारत जिसके फलस्वरूप ही भारत एक स्वस्थ राष्ट्र घोषित होने की परिकल्पना की जा सकती है क्योंकि स्वस्थ जीवन से ही सार्थक जीवन संभव है।
इस अवसर पर सेवा सदन में कई गणमान्य सदस्य विजय एंथोनी जी ,श्री गजेंद्र चौधरी जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति राजेश कुमार भी उपस्थित थे, सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने गणमान्य अतिथियों श्री बी पी शर्मा, विमलेश जी, एडवोकेट धर्मेंद्री जी, निशा अग्रवाल जी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर सेवा सदन के सभी कार्यकर्ता गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल, प्रिया ,नजमा सैफी, श्रवण कुमार ,रितु अग्रवाल उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ