दिल्ली : होली का पर्व भारत नहीं बल्कि कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोग बहुत ज्यादा संख्या में निवास करते हैं
यहां पर भारत के हर पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है होली में शामिल सभी लोगों ने धूमधाम से होली मनाई और भारतीय पकवानों का जमकर स्वाद लिया मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेश नव वार्श नाम बोषख 14 अप्रैल . सी. आर.ईडन फॉस्टर।
डी. पी. मेयरहंसली टारलेमिस-एमएलसी, विक्टोरियन संसद (दक्षिण पूर्वी महानगरीय)माननीय कीयू-एमएलयू-विजयला संसद (दक्षिण पूर्वी महानगर) एम. एल. एल. सी. विक्टोरियन संसद और यह जानकारी निर्मल सिंह नामधारी पूर्व चेयरमैन नगर गाजियाबाद के द्वारा दी गई
यहां पर मौजूद अध्यक्ष दक्षिण एशिया कॉन्सिल क्लाइड मेलबोर्न पार्टी विक्टोरिया पार्क में हुई जिसमें दीपक जोशी पत्रकार मनोज कुमार लीडर ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी एचएस कोहली राकेश रावत मेलबर्न पुलिस ऑफिसर जीएस जग्गी राजिंदर ढींगरा , कोहली, मोनिका दिंगरा आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ