Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में "युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना" के तहत टेबलेट वितरण से छात्राओं में दौड़ी खुशी की उमंग
आर.सी.सी.वी.गर्ल्स महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित " युवा सशक्तिकरण योजना " के तहत स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्षीय छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए , जिससे छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई ! कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सम्माननीय सदस्य सचिव डॉ गीता मल्होत्रा , अध्यक्ष के.वी.एस. सिरोही जी, कार्यकारी सदस्य श्रीमती पवन आनंद , तथा मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किए गए ! महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीतू चावला जी तथा रजिस्ट्रार व नोडल अधिकारी श्रीमती शशि खन्ना ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का छात्राओं को मिलने वाले लाभ के लिए उनकी प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने कहा की इस योजना से निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान से जोड़कर प्रगति की ओर अग्रसर करने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ ही यह एक उत्तम पहल सिद्ध होगी जो छात्राओं को भविष्य में अनेकोंनेक रोजगार व सुरक्षात्मक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने में कारगर होगी ! मंच का संचालन महाविद्यालय डॉक्टर नीलम श्रीवास्तव तथा श्रीमती माहेश्वरी ने किया ! महाविद्यालय के प्रबंधक वर्ग, प्राचार्या , व समस्त शिक्षिका तथा छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार को उनकी इस अनूठी पहल के लिए सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया!
0 टिप्पणियाँ