गाजियाबाद के उधम सभा कक्ष में एससीएसटी सब प्लान, अन्य पिछड़ा वर्ग सब प्लान एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद टूल किट एवं प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवक एवं युवतियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार के द्वारा शासन से प्राप्त स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए गए। उक्त लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत टूल किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण पूर्व में किया जा चुका है। स्मार्ट फोन वितरण दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा समस्त लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वत: रोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई एवं स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के विषय में सुझाव दिया गया, जिससे कि लाभार्थी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकें एवं उक्त का लाभ उठा सकें। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि सभी लाभार्थी उक्त स्मार्टफोन में उद्यमी साथी ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें एवं सभी लाभार्थियों से अपील की गई कि यदि वह अपना कोई व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन के जरिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण/स्वतः रोजगार योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन करने में किसी युवक-युवती/आवेदक को कोई समस्या आ रही है तो वह किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद में आकर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ