Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ITS. में सेलिब्रिटी नाईट केबॉलीवुड के दौरान सुप्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया


Ghaziabad : आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद में संस्था के छात्रों के लिए एक सेलिब्रिटी नाईट का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आई0 टी0 एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर शै शाहिद माल्या का स्वागत किया। 

 इस अवसर श्री अर्पित चड्ढा ने स्वागत सम्बोधन में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की कोविद-19 की भयावह वैश्विक त्रासदी से हम सभी उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें पढ़ाही के साथ साथ इस प्रकार के कार्यक्रम हमें तनाव से दूर रहने में मदद करते हुए नयी ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर आई0टी0एस के निदेशक (आई टी एवं यूजी) प्रो0 सुनील पांडेय, प्रो0 वी0 एन० बाजपेई तथा उप प्राचार्या प्रोफ0 नैंसी शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे। 


श्री शाहिद माल्या ने आई0टी0एस ग़ज़िआबाद की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की आई0टी0एस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों के अनुशाषित व्यवहार की की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छा मानदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को धन्यबाद दिया एवं संस्था के उतत्रोत्तर विकास एवं प्रगति कि शुभकामनायें देते हुए शीघ्र पुनः एक बार यहाँ आने कि इच्छा व्यक्त की ।   


कोविद - 19 के कारण लगभग २ वर्षों के अंतराल के बाद छात्रों के लिए यह आयोजन एक स्वप्न से बढ़कर था जिसमें संस्था के 2000+ से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया जिनहन श्री शाहिद माल्या ने थिरकने पर बाध्य कर दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने सुप्रिसद्ध गीतों की प्रस्तुति जिनमें प्रसिद्द गीत कुक्कड़, इक कुड़ी, रब्बा मैं तो मर गया ओये, तेरा इसक मेरी इबादत जैसे गीत सम्मिलित थे, सभी उपस्थित छात्रों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।   


यहाँ उल्लेखनीय है कि आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास, विशेष रूप से नवीन विधाओं के बारे में जानकारी, मनोरंजन एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है। 


इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ