गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार जनरल डॉ0 वी0के0 सिंह जी द्वारा ग्राम पंचायत निडोरी ब्लॉक रजापुर में अमृत सरोवर अभियान, जो कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, के अंतर्गत अमृत सरोवर का शुभारम्भ कर समस्त ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया एवं सरोवर के चारो तरफ अपने बच्चों के नाम से पेड़ लगाने का आग्रह किया गया। माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत समस्त ग्रामवासियों से देश के प्रति निष्ठा की अपील भी की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया कि तालाब का एरिया लगभग 1.5 एकड़ है, इसे 03 मीटर खोदा जायेगा,
इसके इनलेट आऊटलेट बना कर एक स्वच्छ एवं सुंदर सरोवर की स्थापना से ग्राम की समृद्धि को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनपद से 75 तालाब का चयन होना है पर गाजियाबाद ने 101 तालाबों का चयन किया है जिस पर माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा उनकी सराहना की गई। उन्होंने बताया कि सौंदर्यकरण का कार्य सीएसआर द्वारा कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख धौलाना, खण्ड विकास अधिकारी रजापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, ग्राम प्रधान नूरजहां सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ