Ghaziabad : आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर ने फिजियोकॉन-2022 की तीसरी कार्यशाला आयोजित की। फिजियोकॉन-2022 फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित एक शैक्षिक कार्यक्रम है जो फिजियोथेरेपी छात्रों को मूल्यवान और विस्तृत ज्ञान प्रदान करता हैं जो उनके पाठ्यक्रम से अलग है। फिजियोकॉन-2022 की तीसरी कार्यशाला का विषय ’’के-कैट एवं मोटर रिलर्निग प्रोग्राम था। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डाॅ0 के0 एम0 अन्नामलाई थे।
डाॅ0 अन्नामलाई फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में एक सुप्रसिद् हस्ती हैं। वह श्री नरेन्द्र मोदी जी, एम0एस0 धोनी, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसी कई हस्तियों के साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में जुड़े हुए है। उन्होंने फिजियोथेरेपी में कई अंतरराष्ट्रीय कोर्स किये है। । डाॅ0 अन्नामलाई वर्तमान में अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में 20 वर्षों से विभाग- प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं एवं गांधी ग्राम विश्वविद्यालय, तमिलनाडु के कुलाधिपति और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
कार्यशाला की शुरुआत श्री सुरेन्द्र सूद, निदेशक - पी0आर0 और डाॅ सी0एस0 राम प्रिंसिपल, आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज द्वारा डाॅ0 अन्नामलाई के स्वागत के साथ हुई। डाॅ0 अन्ना मलाई ’’के-कैट तकनीक’’ के संस्थापक भी हैं।
उन्होंने इस नई विकसित तकनीक से छात्रों को अवगत कराया और बताया कि कैसे यह तकनीक गणित, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान का एक संयोजन है। उन्होंने छात्रों को के-कैट तकनीक के बारे में प्रश्न पूछने का अवसर दिया और उनकी शंकाओं को प्रभावी रूप से दूर किया। भौतिक चिकित्सा के क्षेत्र में फल-फूल रही नई प्रगति पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्र अत्यधिक उत्साहित थे।
कार्यशाला का आयोजन आई0टी0एस दि- एजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, के नेतृत्व में किया गया जो छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने और फिजियोथेरेपी के क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य में तत्पर रहते है। सभी छात्रों ने इस नई उपचार की तकनीक को सिखाने के लिए उनका बहुत आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ