Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई० टी० एस० में द्वि-दिवसीय अन्तर्महाविद्यालीय आई० टी०- फेस्ट "कोड फिएस्टा-2022" का भव्य समापन

ग़ाज़िआबाद :  आई० टी० एस०, मोहन नगर, परिसर में अन्तर्महाविद्यालीय आई० टी०- फेस्ट "कोड फिएस्टा-2022" का भव्य समापन हुआ। इस फेस्ट का उद्देश्य विभिन्न संस्थाओं के छात्रों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था जहाँ वे अपनी प्रतिभा, कल्पनाशीलता, क्रियाशीलता, सैद्धांतिक ज्ञान, अनुप्रयोगों के साथ साथ आपस में मिलकर एक दूसरे की गतिविधियों को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें। समारोह का औपचारिक उद्धाटन शुक्रवार दिनांक २० मई २०२२ को किया गया थ। इस समारोह में कुल तीन प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया था। जिनमे हैकाथॉन (२४ घंटे कोडिंग), रिवर्स कोडिंग तथा कोड डिबगिंग सम्मिलित थे। 
आज दिनांक २१ मई को विभिन्न प्रतियोगिताओं में से निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया गया। 
आज संपन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह में आई० टी० एस० समूह के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ,मुख्य अतिथि प्रो० एम० एम० पन्त (फाउंडर & चेयरमैन प्लेनेट ई०डी०यू० एवं एक्स० उप कुलपति इग्नू, श्री० उपकार सिंह (वाईस प्रेजिडेंट, आर०एम०एस०आई०) ,आई० टी० एस० मोहननगर के आई० टी० तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय, आई० टी० एस० स्नातक परिसर की उप प्रधानाचार्या प्रो० नैंसी शर्मा तथा संयोजक समिति के सदस्यगण प्रो० सौरभ सक्सेना, प्रो० पूजा धर प्रो० स्मिता कंसल, प्रो० वरुण अरोरा एवं डा० कादंबरी अग्रवाल उपस्थित थे । 
आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सम्बोधन में सुदूरवर्ती क्षेत्रो से ५० संस्थानों के छात्रों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आई० टी० एस० समूह इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों में आपसी समझ, एक स्वस्थ प्रतियोगितापरक वातावरण में अपनी प्रतिभा करने का सुअवसर प्रदान करता हैं। 
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रो०एम०एम० पंत ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा इस संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय है और निश्तित रूप से प्रतिभागियों को एक स्वस्थ प्रतियोगितापरक वातावरण में उत्कृष्ट खेल भावना प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में प्रोग्रामिंग के साथ साथ आपसी संवाद एवं टीम में काम करने की योग्यता तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच की अत्यंत आवश्यकता है। 
इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि श्री उपकार सिंह ने भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि इस समय आई० टी० इंडस्ट्री की विकास दर एवं लाभांश गंभीर दौर से गुजर रहा है। उन्होंने संबंधित चुनोतियों एवं नवप्रवर्तन पर बोलते हुए कहा कि समय की आवश्यकता समझते हुए हमें क्रियाशीलता कल्पनाशीलता तथा शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और यही एक लम्बे समय के लिए आई० टी० एस० संस्थानो के इस प्रतियोगितापरक एवं चुनौतीपूर्ण समय में सफलता एवं जमे रहने का एक मात्र हल है। 
आई० टी० विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने समस्त छात्रों एवं प्रतियोगियों को शुभकामनयें देते हुए मुख्य रूप से इस समारोह के भव्य आयोजन में आयोजन समिति के सदस्यो प्रो० सौरभ सक्सेना, प्रो० पूजा धर, प्रो० स्मिता कंसल, प्रो० वरुण अरोरा तथा डॉ० कादंबरी एवं छात्रों के योगदान की प्रशंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते है। इसके पश्चात् आई० टी० एस० स्नातक परिसर की उपप्रधानाचार्या प्रो नैंसी शर्मा ने विजेता टीमों को शुभकामनायें दी। 
पुरे दिन आयोजित होने वाले इस समारोह में कुल ३ प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया था जिनमे हैकथॉन (२४ घंटे कोड़िंग) रिवर्स कोड़िंग तथा डी बगिंग सम्मिलित था। 
१- हैकाथॉन में : 1 विजेता भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोहिणी, दिल्ली के कुशाग्र गोयल, अनुराग ठाकुर, अंकुर दुबे तथा दिवित गौर, २ विजेता भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोहिणी, दिल्ली के हिमांशु गोयल, हार्दिक जैन, मानव गर्ग तथा निशांत मित्तल ३ विजेता आई० टी० एस०, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के सहदेव, रोहित सिंह, कुमार शुभम तथा तुषार सिंह 
2-सी डिबगिंग में : 1 विजेता आई० टी० एस०, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के विशाल सिंह २ विजेता आई० टी० एस०, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के पंकज कुशवाहा ३ विजेता भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोहिणी, दिल्ली के अनुराग ठाकुर। 
3- रिवर्स कोड़िंग : 1 विजेता भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोहिणी, दिल्ली के दिवित गौर, २ विजेता भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोहिणी, दिल्ली के निशांत मित्तल ३ विजेता आई० टी० एस०, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के विशाल सिंह

इस प्रतियोगिता में ५० व्यावसायिक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों तथा विश्वविधालयों लगभग ६०० प्रतियोगियों ने विभिन प्रतियोगितओं में भाग लिया। इनमे अनेक राज्यों आंध्रप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली तथा उत्तरप्रदेश के सुदूरवर्ती शहरों जिनमे प्रमुख रूप से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, मुरादाबाद, शामली, बागपत, बिजनौर, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा के शिक्षण संस्थान प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं। 
आज संपन्न हुए पुरुस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों एवं प्रतियोगियों को नकद पुरुस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इनमें सभी विजेताओं को आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई० टी० एस० गाज़ियाबाद के आई० टी० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सुनील कुमार पांडेय तथा आई० टी० एस० स्नातक परिसर की उपप्रधानाचार्य प्रो नैंसी शर्मा ने शुभकामनायें दी। इक सत्र का संचालन आयोजन समिति के सदस्य प्रो० पूजा धर ने किया। 

इक अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्यगण एवं संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ