Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवानिवृत्त आईएएस एसएम राजू ने इजाद किया ऐसा फार्मूला जो व्यक्ति के 600 बीमारियों को जड़ से मिटाती है

 बेंगलुरु के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी द्वारा बनाया गया लाइलाज बीमारियों का सप्लीमेंट लोगों को मिला बड़ा फायदा
 गाजियाबाद नवयुग मार्केट के रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया बेंगलुरु के एक आईएस रिटायर्ड ऑफिसआर एसएम राजू ने एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम वेद अलेक्सर हैं उन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2015 में की उन्होंने कड़ी मेहनत करके ऐसा सप्लीमेंट तैयार किया जो व्यक्ति की 600 बीमारियों पर काम करती है और इन्होंने 3 तरीके के सप्लीमेट शामिल किया है जिसमें सबसे पहला है वेद इम्यून दूसरा है वेद नेचुरल तीसरा है वेद पावर इन सप्लीमेंट से सभी बीमारियों को दूर किया जा सकता है 
कार्यक्रम में कानपुर से प्रवीण मिश्रा जोकि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर है बेंगलुरु से टू ननासर जो कि कंपनी के सीईओ हैं गाजियाबाद से मुमताज सिद्दीकी, पूनम भारद्वाज से निधि अगरवाल पिंकी जैन गीतिका कौशिक विमल वशिष्ठ प्राची शर्मा, पंकज, अनुराग भारद्वाज मेकअप आर्टिस्ट प्रिया सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम में विमल वशिष्ठ व गीतिका कौशिक को स्टार लेबल से सम्मानित किया तथा पूनम भारद्वाज व निधि अग्रवाल को ब्रोंज लेबर से सम्मानित किया मुमताज सिद्दीकी को सिल्वर लेबर से सम्मानित किया तथा प्रवीण को प्राइमस्टार से सम्मानित किया विशेष अतिथि के रुप में कंपनी के सीईओ टू नना को बुके देकर सम्मानित किया गया और अभिनंदन किया गया वही प्रवीण कुमार मिश्रा का 50 वा जन्मदिन इस कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मनाया उनको 50 वें जन्मदिन की सभी साथियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी प्रवीण कुमार मिश्रा ने इस जन्मदिन को मनाने के लिए सभी साथियों का धन्यवाद किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ