Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पार्षद की अदूरदर्शिता से वार्ड 66,में खराब रास्तों के कारण नहीं बज रही शहनाइयां

साहिबाबाद : जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते और जनता की अज्ञानता के कारण ठेकेदार और पार्षद पति कर रहे हैं खेल के चलते जनता का फूटा गुस्सा  क्षेत्रवासियों ने बताया कि सना मस्जिद के मेन रोड के रास्ते पर कयूम के घर से तराबउद्दीन के घर तक रोड इतनी खराब है कि वहां पर चलना बहुत मुश्किल है
बारिश में तो घुटनों से ऊपर पानी और कीचड़ हो जाता है जिसके कारण लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पाते हैं गंदगी का अंबार भरा रहता है यह है वार्ड नंबर 66के इकबाल कॉलोनी का मामला है माजिद ठाकरान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया उन्होंने ने बताया कि हमने यहां के पार्षदों को भारी मतों से वोट देकर जिताया अब हम उनके पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि तुमने तो भाजपा के पार्षद को वोट दे दिया था मेरे पास क्यों आ रहे हैं 
अगर हम वार्ड नंबर 64 के पार्षद तेजपाल राणा के पास जाते हैं तो वह वार्ड नंबर 66 के पार्षद के पास जाने के लिए कहता है हालांकि नक्शे में वार्ड नंबर 66 में ही हमारी कॉलोनी है अब हम जाएं तो जाएं कहां हमारी नगर निगम से मांग है कि हमारे क्षेत्र का विकास करें ताकि हमारे बच्चों की शादियां हो जाएं रिश्ते वाले यहां आते ही कहते हैं कि कहां रह रहे हैं हम ऐसी जगह पर अपने बच्चों का रिश्ता नहीं कर सकते उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हम लोगों ने पानी की लाइन जोड़ने के लिए ₹300 दिए थे परंतु आज तक हमें नल कनेक्शन नहीं मिला है यहां का सुपरवाइजरको अगर  सफाई के लिए कहते हैं तो कहता है ऐसी गंदी कॉलोनी में रहते ही क्यों हो अपना मकान बेचकर अच्छी कॉलोनी में चले जाओ अब आप ही बताएं हम करे तो करे क्या। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों मे
असलम खान अनीस फैजल भाई नाजिम भाई चितरंजन दास रवि कुमार मोहम्मद रईस नातिन अमरजीत फौजी दिन मोहसिन राणा वकील अहमद डीएम चौधरी शकील अंसारी आशु मलिक जाहिद ठेकेदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जब यहाँ के स्थानीय पार्षद पति से बात की तो उन्होंने बताया कि जब मैंने यहां पर चुनाव लड़ा था तो उपरोक्त कॉलोनी वार्ड नंबर 64  मे है लेकिन उन लोगों का भी जल्द में सड़कों को बनवाने का प्रयास करूंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ