Ghaziabad : पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चे की ओर से सदरपुर गांव में स्थित नवयुग विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 14 मई 2022 को सुबह माननीय एमएलसी वंदना वर्मा को सम्मानित किया गया। इससे पहले रोटरी क्लब के सहयोग से निर्मल सिंह की ओर से कॉलेज में वंदना वर्मा ने गरीब छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं।
समारोह में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भी शिरकत की। इस दौरान पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव ने वंदना से अनुरोध किया कि वे मोर्चे की उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के मिलाकर अलग प्रदेश बनाने की मांग को जोर-शोर से उठाएं ताकि पश्चिम क्षेत्र के लोगों के समय और धन की बर्बादी को रोका जा सके। उन्होंने बताया की यहां के लोग न्याय पाने के लिए इलाहाबाद जाते हैं या लखनऊ जाते हैं तो लोगों का काफी धन और काफी समय व्यर्थ में बर्बाद होता है। इसी बीच मोर्चे के महासचिव कर्नल सुधीर ने बताया कि जिस प्रकार से अलग प्रदेश की मांग माननीय सांसद मलूक नागर जी ने उठाई है उसी प्रकार से और भी कई सांसदों से संपर्क किया जा रहा है और वह शीघ्र ही इस मांग को संसद में उठाएंगे। गाजियाबाद जिले में आने पर माननीय वंदना का मोर्चे के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाराशर ने फूल माला देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक भारतीय ने भी मोर्चे की मांग का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। स्वर्णकार संघ की ओर संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने मोर्चे की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि स्वर्णकार संघ पहले भी मोर्चे को अपना सहयोग देता आया है और आगे भी सहयोग देता रहेगा। अंत में समारोह की मुख्य अतिथि वंदना वर्मा ने पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चे के आंदोलनों को अपना समर्थन देने की घोषणा की और इस मांग को पुरजोर से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मोर्चे के पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि मोर्चे के आंदोलन को युवा वर्ग से जोड़ना चाहिए और युवाओं की एक अलग विंग होनी चाहिए तथा आंदोलन चलाने के लिए मोर्चा को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाए। समारोह में उपस्थित लोगों में साबिर अली खान, (सहारनपुर), राजवीर सिंह मुंडेत (शामली ),वंदना चौधरी ,ओमवीर बीर वाल, बालकिशन गुप्ता (बालू,) वी के मलिक हंस वीर सिंह,
ओम प्रकाश सैना एडवोकेट, सत्येंद्र कुमार (अर्जुन अवार्ड विजेता ),ठाकुर चंद्रभान सिंह , इंतजार अली ,रिजवाना खान पर्वता रोहिणी ,गौरव यादव एडवोकेट ,राकेश शर्मा ,(सदरपुर) समीर शर्मा, विशाल जैन, हिमांशु शर्मा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, जयपाल चौधरी( सदरपुर) आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ