Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट का उद्देश्य जरूरतमंद छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी छात्रों को उच्चकोटि की पुस्तक उपलब्ध करना है : रामदुलार यादव

Ghaziabad : ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा संचालित डा0 ए०पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा के लिए प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की मांग पर संस्था के कोषाध्यक्ष इंजी0 धीरेन्द्र यादव द्वारा यासीन मुखिया, फौजुद्दीन और माजिद ठाकरान को दो दर्जन पुस्तकें भेंट की| 
इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद छात्र-छात्राओं तथा प्रतियोगी छात्रों को उच्चकोटि की पुस्तक उपलब्ध करना, समय-समय पर संस्था लगातार पुस्तक उपलब्ध करा भी रही है, संस्था द्वारा छ: पुस्तकालय नि:शुल्क संचालित हो रहे है, जहाँ छात्रों को पढ़ने की तथा हर तरह की सुविधा उपलब्ध है, आज शिक्षा का स्तर गिर रहा है, केन्द्र सरकार, राज्य सरकारें शिक्षा के प्रति उदासीन हैं, वर्ल्ड इन इक्वलिटी रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में 10 प्रतिशत आबादी 65 प्रतिशत संसाधनों का उपभोग कर रही है, 90 प्रतिशत लोग 35 प्रतिशत संसाधनों पर गुजर-बसर करने पर मजबूर है, बड़ी आबादी अभाव में जी रही है, वह अवसर की असमानता और बेरोजगारी की भयंकर पीड़ा झेल रही है, वह अपने बच्चों को महंगी पुस्तकें उपलब्ध नहीं करा पाती| हमारे देश में 15 वर्ष या उससे ऊपर बच्चे 10वीं और 12वीं के बाद धनाभाव में पढाई नहीं कर पाते, 97% कुशल कारीगर भी नहीं बन पाते| लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट जनता के सहयोग से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि की पुस्तकें उपलब्ध कराने के प्रयास में लगी है, प्रतियोगी छात्र कठिन परिश्रम भी कर रहे है, लेकिन बेरोजगारी की समस्या, सरकारों की लापरवाही के कारण परचा लीक होने के कारण वह निराशा में है, हम छोटे से प्रयास से उनमें आशा का संचार करना चाहते है कि एक दिन आप अवश्य सफल होंगें| निम्न पुस्तके भेंट की गयीं, नवीन अंकगणित, एनडीए, डा0 अग्रवाल गणित, एसएसबी, शिक्षक शिक्षण तकनीक, दिल्ली पुलिस भर्ती, टेस्ट पेपर हेड कांस्टेबल, य़ू०पी0 जीके, सीएचएसएल टेस्ट पेपर, अकाउंट बुक, शिक्षा के दार्शनिक एवं समाज शास्त्रीय परिपेक्ष, समकालीन भारत और शिक्षा, सामाजिक विज्ञानं शिक्षण, हिन्दी शिक्षण, मनोविज्ञान, सामान्य विज्ञानं, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, एनडीए हिन्दी आदि|
       इस अवसर पर मुकेश शर्मा, डा0 देवकर्ण, राम प्यारे यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, हंस राज यादव, मास्टर मोहम्मद अली, सम्राट सिंह यादव, श्रीमती उर्मिला पटेल, मुनीव यादव, सुनील सिंह, हरेन्द्र यादव आदि कार्यक्रम में शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ