Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईद उल फितर पर नमाज अता कर, देश की खुशहाली के लिए उठे लाखों हाथ

Sahibabad : ईद के पावन पर्व पर आज मस्जिदों में नमाज अता की गई और देश की सलामति के लिए अल्लाह से दुआ  मांगी गई महात्मा गांधी विचार मंच के जिलाअध्यक्ष शहाबुद्दीन कस्सार ने बताया कि ईद का यह पवित्र त्यौहार है और यह आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से एक माह रमजान रखने के बाद मनाया जाता है
 अल्लाह से हमने दुआ की है कि देश की खुशहाली हो कोरोना  खत्म हो बेरोजगारी खत्म हो और सभी खुशहाल रहें ऐसी कामना करते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनीश खान ने बताया कि यह त्योहार होली दिवाली 15 अगस्त 26 जनवरी की तरह ही पवित्र है जो चीजें हमारे दूसरे ग्रंथों में लिखी है वही कुरान शरीफ में लिखी गई है कुरान में किसी का अहित करने की कोई बात नहीं लिखी है उन्होंने बताया कि कुर्बानी शब्द जो आता है वह देश के लिए है अगर देश के लिए जरूरत पड़े तो शहीद हो जाएं उससे ऊपर भी स्वर्ग मिलता है और नीचे देश शहीद बोलकर उनका सम्मान करता है
 भारत के जितने भी पर्व हैं सब आपसी सौहार्द के लिए जाने जाते हैं और आपसी भाईचारे में मिलकर एक दूसरे के त्योहारों में सब लोग खुशी बांटते हैं आज ईद के मौके पर बहुत सारे लोग आकर गले मिले सेवइयां खाई छोटो ने आशीर्वाद लिया और एक दूसरे के भाईचारे का सम्मान रखा 2 साल से कोरोना काल में त्योहारों को केवल खानापूर्ति तक ही सीमित कर दिया है इस बार थोड़ी उम्मीद है कि अब कोरोना कॉल अल्लाह खत्म कर देगा उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सरकार ने गरीबी बेरोजगारी की तरफ ध्यान बिल्कुल नहीं दिया है जिसके कारण लगभग 50 करोड़ नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं और इस स्तिथि पूरे देश में भुखमरी की है सरकार बड़े-बड़े वायदे तो करती हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं कर रही केवल यह रोना रोती है कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया 60 साल में क्या किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ