Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माननीय मंत्री ने दिव्यांग जनों को किये उपकरण वितरित और पहनाई गले में माला

जनपद में 6735 दिव्यांग जनों को मिल रही पेंशन, दिव्यांग जनों के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़ी सरकार, सभी दिव्यांगों के पास होंगे दिव्यांग उपकरण

बागपत : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना से लाभान्वित करने के लिए निरंतर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज जनपद बागपत में श्री नरेंद्र कश्यप  माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश का जनपद बागपत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम लगा जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट लोक मंच से दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए जिसमें माननीय राज्य मंत्री ने 56 मोटराइज्ड साइकिल ,10 बैसाखी ,20 व्हीलचेयर ,15 हीयरिंग ,10 स्मार्ट कैन नेत्रहीनों के लिए वितरित किए गए और दिव्यांग जनों से मधुर संवाद किया और उन्हें गले में फूल माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी दिव्यांगजन बिना पेंशन के बिना दिव्यांग उपकरण से वंचित नहीं रहेगा सभी का सम्मान होगा सभी को उपकरण वितरित किए जाएंगे यही सरकार की मंशा है माननीय मंत्री जी ने अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में आम व्यक्ति को बताया और उस योजना का किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है उन्होंने योजना के संबंध में बहुत ही सरलता के साथ प्रकाश डाला माननीय मंत्री ने कहा दिव्यांग जनों के कर्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की व्यवस्था की है जिससे कि दिव्यांग अपने कर्तव्य स्थान तक आसानी और सरलता तक पहुंच सके ऐसे दिव्यांग जनों के लिए व्यवस्था की गई है जिन जिन की दिव्यांगता 70-80 90% से अधिक है। माननीय मंत्री जी ने बागपत जिला अधिकारी के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा यह जनपद का बहुत अच्छा मैनेजमेंट है कि यहां पर बहुत जल्द मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित हो गई है हम सब का कर्तव्य दिव्यांगों की सेवा करना है और उनका से पुण्य कमाना है।

   जनपद बागपत में वर्तमान में 6735 दिव्यांग जनों को पेंशन वितरित की जा रही है जिसमें उन्हें प्रतिमाह उनके बैंक खाते में ₹1000 की धनराशि भेजी जाती है इस योजना से कोई भी दिव्यांगजन जुड़ सकता है उसे अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए उसके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र फोटो मूल निवास आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है ऐसे लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

    जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी ने कहा जनपद में जो दिव्यांगजन दिव्यांग उपकरणों से वंचित हैं बे आवेदन करें उन्हें दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिलाधिकारी ने कहा दिव्यांगों के लिए जनपद में कैंप भी लगाया जाएगा जिससे कि जनपद में कोई भी दिव्यांगजन बिना उपकरणों ,पेंशन से वंचित ना रह सके हम सब की मंशा है सरकार के पात्र व्यक्ति को पात्र योजना से लाभान्वित करना ।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ